मेगा कैंप में 64800 लोगों को आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

तैयारियां पूरी सौंपी गई जिम्मेदारी जिले में पहुंची टीके की खेप केंद्रों को उपलब्ध कराया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:51 PM (IST)
मेगा कैंप में 64800 लोगों को आज लगेगा कोरोनारोधी टीका
मेगा कैंप में 64800 लोगों को आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में सोमवार को मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिले में कुल 413 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिले में टीके की उपलब्ध 71190 डोज को सभी केंद्रों को मुहैया करा दी गई है। इसके लिए कर्मचारियों को रोस्टर बना कर तैनाती कर दी गई है। 64800 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

सलेमपुर व बनकटा में 25- 25, भाटपाररानी व लार में 29-29, भटनी में 31, भागलपुर में 17, महेन एवं अरबन बरहज में 27, रुद्रपुर में 25, भलुअनी में 20, गौरीबाजार में 40, मझगांवा में 20, बैतालपुर में 21, रामपुर कारखाना में 17, पथरदेवा में 19, देसही देवरिया में 25, तरकुलवा में 23, देसही देवरिया में 20, देवरिया अर्बन में 20 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिले में यह चौथा मेगा कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम है। एक दिन पहले डीएम आशुतोष निरंजन ने इसकी सफलता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, एसीएमओ डा. सुरेन्द्र चौधरी, एसीएमओ डा. बीपी सिंह के साथ बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया। आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना जांच में मिली 3009 की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है लेकिन लोग इसे लेकर लापरवाह बने हुए हैं। मास्क लगाने से लेकर कोरोना प्रोटोकाल के पालन में लापरवाही देखने को मिल रही है। उधर तीसरी लहर की आशंका में स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी को पूरा करने में जुटा है। रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 3009 की रिपोर्ट निगेटिव रही जबकि एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई।

जिले में अभी तक कोरोना से 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में सक्रिय केस की संख्या एक भी नहीं है। 19991 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। चौबीस घंटे में 2613 लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 865983 लोगों की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि कोरोना जांच रिपोर्ट में एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं है। लोगों के सहयोग से ही लंबे समय से जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें, सावधानी से रहें, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें।

chat bot
आपका साथी