बागों में चल रही मोहल्ला क्लास

हर गांव में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक करा रहे पढ़ाई निजी विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल भी जा रहे मोहल्ला क्लास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:53 PM (IST)
बागों में चल रही मोहल्ला क्लास
बागों में चल रही मोहल्ला क्लास

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना संक्रमण के बीच परिषदीय विद्यालय तो खुल गए है, लेकिन विद्यालय में पढ़ाई पर रोक है। ऐसे में सरकार के निर्देश पर मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक गांव-गांव जाकर नौनिहालों की जिदगी संवारने के साथ ही शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं। गांव के बाग-बगीचे मोहल्ला क्लास के संचालित होने से गुलजार हो गए हैं। हालांकि कुछ दिक्कतें भी शिक्षकों को उठानी पड़ रही है। जिले में हैं 2223 परिषदीय विद्यालय जिले में परिषदीय विद्यालय 2223 हैं, इनमें लगभग नौ हजार शिक्षक तैनात है। अभी आनलाइन पढ़ाई हो रही है, लेकिन एक सप्ताह से जिले में मोहल्ला क्लास संचालित होने लगा है। मोहल्ला क्लास में 20 से 25 छात्रों को एक जगह एकत्रित किया जा रहा है और गुरुजी उनको पढ़ा रहे हैं। सबसे अधिक दिक्कत तब उन्हें उठानी पड़ रही है, जब बच्चों को समझाने के लिए ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करनी पड़ रही है। प्रेरणा साथी भी कर रहे मदद

आनलाइन पढ़ाई के बीच हर परिषदीय विद्यालय से कम से कम दस प्रेरणा साथी का चयन किया गया है, जो बच्चों को आनलाइन पढ़ाई सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही उनका भविष्य संवारने में मदद कर रहे हैं। खास बात यह है कि अभी प्राइवेट विद्यालय बंद हैं और प्राइवेट विद्यालय के बच्चे भी परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के साथ अपना ज्ञान मोहल्ला क्लास में पहुंच कर बढ़ा रहे हैं। शिक्षक संघ मोहल्ला क्लास पर उठा रहा अंगुली शिक्षक संघ मोहल्ला क्लास पर सवाल खड़ा कर रहा है। बीएसए से भी मुलाकात कर शिक्षक संगठनों ने यह कहा है कि छात्रों को एक जगह एकत्रित कर उन्हें पढ़ाया जा रहा है, इससे अच्छा यह है कि परिषदीय विद्यालयों में ही शारीरिक दूरी बनाते हुए उन्हें पढ़ाया जाए। हालांकि अभी इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई है। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक मोहल्ला क्लास संचालित कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बच्चों में मोहल्ला क्लास में पढ़ने की उत्सुकता भी दिख रही है।

संतोष कुमार राय

बीएसए

chat bot
आपका साथी