आमदनी डेढ़ लाख, यात्री सुविधाएं नदारद

कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या तथा आमदनी में भारी कमी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 11:18 PM (IST)
आमदनी डेढ़ लाख, यात्री सुविधाएं नदारद
आमदनी डेढ़ लाख, यात्री सुविधाएं नदारद

जागरण संवाददाता, लार रोड, देवरिया : बेहतर यात्री सुविधा मुहैया कराने के रेल प्रशासन का दावा रेलवे स्टेशन लार रोड पर खोखला साबित हो रहा है। रेलवे स्टेशन पर यात्री टिकट व पार्सल से रेल प्रशासन को पहले रोजाना एक लाख 50 हजार रुपये से अधिक की आय होती थी।

स्टेशन की सुविधाओं पर एक नजर दौड़ाएं तो मौजूद चार शौचालय में से दो बंद पड़े हैं। बैठने के लिए कागजों में 35 बेंच का उल्लेख है, जबकि मौके पर अधिकतर जर्जर हो चुके हैं। जल आपूर्ति के लिए लगी टोटियां टूटी पेयजल इंतजाम के नाम पर 20 स्टैंड पोस्ट हैं, लेकिन सभी टोटियां टूटी हुई हैं और उनमें पानी की आपूर्ति नहीं होती है। ये शो-पीस बन गई है। इन ट्रेनों का ठहराव

स्टेशन पर पहले आठ सवारी गाड़ी व 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। इस समय सभी एक्सप्रेस ट्रेन चौरीचौरा, काशी एक्सप्रेस, कृषक, लिच्छवी, इण्टरसिटी का ठहराव तो हो रहा है। गंदगी का अंबार

स्टेशन पर तैनात एक सफाईकर्मी के बदौलत स्वच्छ स्टेशन की तस्वीर नहीं बन पा रही है। हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्टेशन की आमदनी

आंकड़ों के मुताबिक 2019 - 2020 में पीआरएस के 26804 यात्रियों से 15060990 रुपये तथा यूटीएस के 364318 यात्रियों से 20954944 रुपये प्राप्त हुआ। कोरोना काल 2020-2021 में 14574 यात्रियों से 6727390 रुपये की आमदनी हुई। स्टेशन के पोल पर बल्ब न रहने से अंधेरा

स्टेशन के अधिकतर विद्युत पोल पर या तो बल्ब लगे ही नहीं हैं और जो लगे हैं वे खराब हो चुके हैं, जिसके चलते रात को स्टेशन अंधेरे में डूबा रहता है। स्टेशन की सड़कें गड्ढायुक्त

स्टेशन के उत्तरी ढाले से दक्षिणी ढाले तक की सड़क में काफी गड्ढे बन गए हैं। बारिश होने पर इनमें पानी भर जाता है और यात्री गिरकर घायल होते हैं। प्लेटफार्म नंबर दो के नीचा होने से परेशानी

प्लेटफार्म नंबर दो अत्यधिक नीचा होने के कारण वृद्ध व महिला यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व उतरने में असुविधा होती है और कुछ यात्री गिरकर घायल भी हो जाते हैं। आए दिन टूटती है बैरियर की चकरी

स्टेशन का दक्षिणी ढाले की सड़क पतली होने के नाते आए दिन वाहनों से बैरियर का चकरी टूट जाती है और घंटों आवागमन बाधित रहता है। शेड के नीचे भिखारियों का कब्जा

लार रोड रेलवे स्टेशन पर बने शेड के नीचे भिखारियों ने कब्जा कर लिया है। यात्री जब ट्रेन पकड़ने आते हैं तो उन्हें बैठने की जगह नहीं मिलती है, बाध्य होकर बाहर खड़े होते हैं।

---

स्टेशन परिसर को बनाया स्टैंड

स्टेशन परिसर को ही तीनपहिया व चारपहिया वालों ने वाहन स्टैंड बना दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। आटोमेटिक टिकट मशीन भी इस समय बेकार है। वाईफाई सुविधा देने के लिए बना कमरा भी बंद पड़ा है। स्टेशन अधीक्षक बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि रेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत समय- समय पर कराया जाता है। लोकल ट्रेनों के न चलने तथा जनरल टिकट की बिक्री न होने से रेल विभाग को घाटा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी