जिला अस्पताल गेट पर छापेमारी, पांच निजी एंबुलेंस सीज

जिला प्रशासन की जांच में सही नहीं मिला फिटनेस मची खलबली एंबुलेंस छोड़कर भागे चालक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:34 PM (IST)
जिला अस्पताल गेट पर छापेमारी, पांच निजी एंबुलेंस सीज
जिला अस्पताल गेट पर छापेमारी, पांच निजी एंबुलेंस सीज

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिला अस्पताल गेट पर निजी एंबुलेंस चालकों की मनमानी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने मंगलवार की रात छापेमारी की। फिटनेस सही नहीं मिलने पर पांच निजी एंबुलेंस को सीज कर कोतवाली भिजवाया। इसके अलावा पांच अन्य निजी एंबुलेंस का यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालान किया गया। इस कार्रवाई से खलबली मच गई।

जिला प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जिला अस्पताल गेट पर निजी एंबुलेंस चालक मरीजों को झांसे में लेकर निजी अस्पतालों में पहुंचा देते हैं। कई बार मरीजों की जान पर बन जाती है और उनका शोषण होता है। इसको देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने रात करीब नौ बजे एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी व एसडीएम सौरभ सिंह को कलेक्ट्रेट बुलवाया और पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल गेट पर औचक छापेमारी करने पहुंच गए। इसके पूर्व पुलिस ने बस स्टेशन व चंडिका छात्रावास चौराहे पर बैरिकेडिग कर दी, ताकि चालक एंबुलेंस लेकर भाग न सकें। अधिकारी आवागमन रोककर एंबुलेंस की जांच करने लगे। इस कार्रवाई से अफरातफरी मच गई। कई चालक एंबुलेंस छोड़कर भाग निकले। जांच में पांच के फिटनेस सही नहीं पाए गए। उनको कोतवाली भिजवाया गया और सीज की कार्रवाई देर रात तक की गई। जबकि पांच एंबुलेंस के कागजात सही थे, लेकिन यातायात नियमों के उल्लंघन को देखते हुए चालान किया गया। ऐसे ही छापामारी नियमित किया जाएगा। ताकि अवैध कार्यो पर रोक लगाई जा सके। एडीएम प्रशासन ने बताया कि पांच एंबुलेंस के फिटनेस सही नहीं होने पर उन्हें सीज किया गया। जबकि पांच का चालान किया गया।

chat bot
आपका साथी