प्रजापति महासभा ने बलिदानी रामचंद्र विद्यार्थी को दी श्रद्धांजलि

यूनियन जैक उतारकर फेंक दिया था और आजादी के प्रतीक तिरंगा को फहराया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 07:46 AM (IST)
प्रजापति महासभा ने बलिदानी रामचंद्र विद्यार्थी को दी श्रद्धांजलि
प्रजापति महासभा ने बलिदानी रामचंद्र विद्यार्थी को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, देवरिया: अखिल भारतीय प्रजापति महासभा की तरफ से रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर बलिदानी रामचंद्र विद्यार्थी को श्रद्धांजलि दी गई।

महासभा के पूर्वी यूपी जोन के अध्यक्ष रामविलास प्रजापति ने कहा कि रामचंद्र विद्यार्थी ने आज ही के दिन 14 अगस्त 1942 को जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय भवन से यूनियन जैक उतारकर फेंक दिया था और आजादी के प्रतीक तिरंगा को फहराया था। इस दौरान वह अंग्रेजों की गोलियों से शहीद हो गए। उस समय उनकी उम्र केवल 13 वर्ष चार माह थी। इस दौरान पृथ्वी नाथ प्रजापति, हरिओम प्रजापति, राजेश कुमार, परमहंस प्रजापति, जयनाथ प्रजापति, सुदामा, रामवृक्ष, नरेंद्र, ज्ञानचंद्र, रामविलास, सुरेश, ज्वाला प्रसाद, शिवचंद, सुभाष चंद, डा.अशोक, गेंदा लाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बलिदानी शिवराज सोनार को दी गई श्रद्धांजलि

देवरिया: गोरखपुर रोड स्थित स्वर्णकार विवाह भवन में शनिवार को बलिदानी शिवराज उर्फ सोना सोनार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके योगदान को याद किया गया। हाटा नगर पालिका के चेयरमैन मोहन वर्मा ने कहा कि 14 अगस्त 1942 को वह अंग्रेजों की गोली से बलिदान हो गए। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य त्रिपुणायक विश्वकर्मा ने स्वर्णकार समाज की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा नेता रमेश वर्मा, संजू सोनी, राजू वर्मा,

शंखपाल सराफ, प्रेमचंद्र सराफ, दीपक वर्मा, हीरालाल वर्मा, श्याम सुंदर वर्मा, रंजीत विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। स्वर्णकार समाज के लोगों ने रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। देसही देवरिया के सहोदर पट्टी व नौतन हथियागढ़ में बलिदानी रामचंद्र विद्यार्थी व शिवराज सोनार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शैलेंद्र वर्मा, परमहंस सिंह, गोरख पटेल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी