दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही पुलिस

मुंडेरा के समीप एसएसओ का शव मिलने का मामला तीन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा मिले खराब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:44 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:44 AM (IST)
दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही पुलिस
दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही पुलिस

जागरण संवाददाता, देवरिया: कुशीनगर जनपद के हाटा के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं है। शनिवार को पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। तीन जगहों पर लगे सीसी कैमरे खराब मिले। जिसके चलते पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सके।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया के रहने वाले अरविद कुमार यादव 30 वर्ष पुत्र राधेश्याम हाटा विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ (सब स्टेशन आपरेटर) के पद पर तैनात थे। मंगलवार की रात उनकी हत्या कर बरियारपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा के समीप बोरे में शव रख फेंक दिया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है। एक दिन पूर्व खरजरवा के समीप से अरविद की बाइक बरामद हो गई। जिसके बाद पुलिस खरजरवा की तरफ जांच करना शुरू कर दी है। खरजरवा होते हुए सोनूघाट तक जाने वाली सड़क से हत्यारोपितों के जाने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस इस मार्ग पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। सीओ कपिलमुनी सिंह ने कहा कि टीमें लगी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतक के भाई को पुलिस ने पूछताछ को बुलाया देवरिया: कुशीनगर के हाटा में तैनात एसएसओ की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात मृतक के दो भाइयों को पूछताछ के लिए जिला मुख्यालय बुलाया। हालांकि इसके पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस का दावा है कि कुछ सुराग हाथ लग गए हैं।

chat bot
आपका साथी