प्रधानमंत्री व सीएम आवास योजना को जल्द पूरा कराएं अधिकारी

पहली दूसरी व तीसरी किस्त भेजने में किसी तरह की न हो लापरवाही सलेमपुर व लार के बीडीओ के खिलाफ आरोप पत्र किया जारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:10 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:10 AM (IST)
प्रधानमंत्री व सीएम आवास योजना को जल्द पूरा कराएं अधिकारी
प्रधानमंत्री व सीएम आवास योजना को जल्द पूरा कराएं अधिकारी

जागरण संवाददाता, देवरिया: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निर्माण व भुगतान में हो रही देरी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार सख्त हो गए हैं। बुधवार को लार व सलेमपुर खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाने के साथ ही आरोप पत्र जारी किया। साथ ही अन्य विकास खंडों में तीन दिनों के अंदर कार्य प्रगति बेहतर करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने गूगल मीट के माध्यम से आवास योजना की समीक्षा की। जनपद में 2021-22 के 23 आवास अवशेष पाए गए, जिन्हें प्रथम किस्त भी जारी नहीं किया गया है। इसमें बनकटा के एक, भागलपुर के दो, भलुअनी के एक, भटनी के एक, भाटपाररानी के एक, सदर के एक, लार के छह, पथरदेवा के एक, सलेमपुर के सात व तरकुलवा के दो भुगतान शामिल हैं। इसी तरह 343 आवास की दूसरी किस्त नहीं भेजी गई है। जिसमें बैतालपुर के 21, बनकटा के 54, बरहज के 64, भागलपुर के 21, भलुअनी के 33, भटनी के आठ, भाटपाररानी के चार, सदर के तीन, दसेही देवरिया के एक, गौरीबाजार के 24, लार के 11, पथरदेवा के 26, रामपुर कारखाना के एक, रुद्रपुर के 18, सलेमपुर के 26, तरकुलवा के आठ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 के 440 आवासों की तीसरी किस्त जारी नहीं की गई है। जिसमें बैतालपुर के 35, बनकटा के 58, बरहज के 19, भागलपुर के 37, भलुअनी के आठ, भटनी के 24, भाटपाररानी के 11, सदर के 24, देसही देवरिया के 36, गौरीबाजार के 19, लार के 50, पथरदेवा के 27, रामपुर कारखाना के 25, रुद्रपुर के 33, सलेमपुर में 23, तरकुलवा के 12 आवास लंबित है। उन्हें जल्द पूरा कराने का सीडीओ ने निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 2020-21 में 19 व 2021-11 के 21 आवास लंबित पाए गए।

chat bot
आपका साथी