पूर्व मंत्री व विधायक समेत 25 शस्त्र धारकों को नोटिस

तीन में से एक शस्त्र का लाइसेंस निरस्त करने के लिए देना होगा आवेदन पत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:49 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:49 AM (IST)
पूर्व मंत्री व विधायक समेत 25 शस्त्र धारकों को नोटिस
पूर्व मंत्री व विधायक समेत 25 शस्त्र धारकों को नोटिस

जागरण संवाददाता, देवरिया : उप्र सरकार के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश सिंह व भाजपा विधायक सुरेश तिवारी समेत 25 लाइसेंसी शस्त्र धारकों को नोटिस जारी किया गया है। इन सभी लोगों के पास तीन लाइसेंसी शस्त्र हैं। उन्हें नोटिस प्राप्त करने के तीन दिन के भीतर तीन में से एक शस्त्र का लाइसेंस सरेंडर करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसा नहीं करने पर नियम का उल्लंघन मानते हुए तीनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं। नोटिस जारी होने के बाद लाइसेंसी शस्त्र धारकों में खलबली मची है।

जिन अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनमें भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के पुत्र संजय तिवारी, बहू प्रतिभा तिवारी, रुद्रपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी, पूर्व सांसद देवी प्रसाद सिंह के पुत्र एडवोकेट मनीष सिंह, शंकर यादव आदि शामिल हैं।

--

62 लोग हुए चिह्नित

जिले में कुल शस्त्र धारकों की संख्या करीब 14550 है। तीन शस्त्र वाले 62 लोग चिह्नित किए गए हैं, जिसमें 15 लोगों का एक-एक शस्त्र का लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है। वहीं कई ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिन्होंने एक शस्त्र का लाइसेंस अपने आश्रित के नाम हस्तानांतरण कर दिया है। डीएम कार्यालय में इसकी जानकारी अपडेट न होने के चलते उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।

----

25 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के अंदर तीन में से एक शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए आवेदन देने को कहा गया है।

-अमृतलाल बिद,

प्रभारी अधिकारी शस्त्र,

मुख्य राजस्व अधिकारी

-- मृतक को भी नोटिस जारी

जिला प्रशासन की तरफ से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे स्व.कमला यादव के नाम भी नोटिस जारी की गई है। उनके नाम तीन शस्त्र लाइसेंस हैं। उनकी मृत्यु पांच नवंबर 2020 को हो गई है। यह वरासत का नियम

यदि शस्त्र लाइसेंस धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके निकट संबंधी को शस्त्र तत्काल जमा कराना होता है। यदि उसे यह शस्त्र अपने नाम वरासत कराना है तो फिर डीएम के यहां आवेदन करके प्रक्रियाओं से गुजरना होता है।

chat bot
आपका साथी