तीन को मेगा कैंप में 40 हजार लोगों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीका लगाने केलिए मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:16 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:16 AM (IST)
तीन को मेगा कैंप में 40 हजार लोगों को लगेगा टीका
तीन को मेगा कैंप में 40 हजार लोगों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीका लगाने केलिए मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 40 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। लक्ष्य के सापेक्ष बहुत जल्द टीके का डोज भी उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तहसील क्षेत्र में टीकाकरण के निगरानी की जिम्मेदारी सभी एसडीएम को सौंपी है।

-

343 साइटों पर होगा टीकाकरण

जिले में कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए 343 सेसन साइट का निर्धारण किया गया है। यहां डाक्टर, एएनएम व पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। सभी सीएचसी, पीएचसी के अलावा कुछ गांवों में भी टीकाकरण कराया जाएगा। उन गांवों के चिह्नित किया गया है, जहां काफी कम संख्या में लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगा है।

--

डीएम ने सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी

जिलाधिकारी डा. आशुतोष निरंजन ने मेगा कैंप कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट में शनिवार की रात बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ डा. आलोक पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह के अलावा सभी एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी। कहा कि मेगा कैंप में टीकाकरण को लेकर सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक ढंग से करें। हमें टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करना है।

--

टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं:

रुद्रपुर, देवरिया: तहसील सभागार में तीन अगस्त को होने वाले मेगा कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय ने कहा कि तीन अगस्त को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। वैक्सीनेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकौना, पचलड़ी, मदनपुर, सरांव, कंहौली के अलावा खोरमा, बौरडीह, श्रीनगर कोल्हूंआ, जोगियां बुजुर्ग, गोनाहसूरत पूरा, पलिया,विशुनपुर बगहीं, भगवानमांझा, धर्मपुर और भेड़ी गांवों में किया जाएगा। इस दौरान सीएससी चिकित्सा अधीक्षक डा. सत्येंद्र कुमार राव, कोतवाल बृजेश कुमार मिश्रा, एलबी चौधरी, सुशील कुमार पांडेय, विकास कुमार, सबरे आलम, अशोक प्रताप, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र शुक्ला, देवेश, अभिषेक, रितेश राव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी