डेल्टा प्लस मिलने के बाद निबही में शुरू हुई जांच

स्वजन और संपर्क में आए लोगों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग जीनोम सिक्वेंसिंग में मिली कोरोना के मारक वेरिएंट की जानकारी सीएमओ के साथ पहुंची जांच टीम फिर से कर रही कांटेक्ट ट्रेसिंग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 05:21 AM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 05:21 AM (IST)
डेल्टा प्लस मिलने के बाद निबही में शुरू हुई जांच
डेल्टा प्लस मिलने के बाद निबही में शुरू हुई जांच

जागरण संवाददाता, देवरिया: जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता चलने के बाद स्वास्थ्य ंिवभाग ने रुद्रपुर तहसील के निबही गांव में जांच शुरू कर दी है। यहां के एक बुजुर्ग राजमिस्त्री की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी और जीनोम सिक्वेंसिंग में उनमें कोरोना का डेल्टा वेरिएंट होने का पता चला था। बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को सीएमओ के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम मृतक और परिवार के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रही है। गांव में सैनिटाइजेशन कराया गया है। बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए शुक्रवार को सैंपल लिए जाएंगे।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय, एसीएमओ डा. सुरेन्द्र चौधरी, एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, एपिडेमियोलाजिस्ट राजीव भूषण पांडेय, रविजीत बहादुर सिंह, रुद्रपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी दिनेश यादव बुजुर्ग के घर पहुंचे और उनके परिवार से जानकारी जुटाई। पुत्रों ने बताया कि उन्हें पहले खांसी, बुखार हुआ उसके बाद सांस लेने में परेशानी हुई। उसके बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया। सीएमओ ने बताया कि पहली सैंपलिंग रुद्रपुर में 17 मई और दूसरी मेडिकल कालेज गोरखपुर में 26 मई को हुई थी। बुजुर्ग की मौत 29 मई को हुई। स्वजन और मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराएगी। शुक्रवार को सभी का सैंपल लिया जाएगा। महज ढाई फीसद का हुआ टीकाकरण

निबही गांव में अभी तक केवल ढाई फीसद लोगों का ही टीकाकरण हुआ है। गांव की आबादी 1850 है और यहां पर केवल 48 लोगों ने ही अभी तक कोरोनारोधी टीका लगवाया है। बताया जा रहा है कि यहां अभी तक किसी को दूसरी डोज नही लगाई गई है। शुक्रवार को यहां टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी