संत कबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में पटरी से उतरी विद्युत आपूर्ति

मेंहदावल तहसील क्षेत्र में पिछले बीस दिनों से विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 09:40 PM (IST)
संत कबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में पटरी से उतरी विद्युत आपूर्ति
संत कबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में पटरी से उतरी विद्युत आपूर्ति

संत कबीरनगर, जेएनएन। मेंहदावल तहसील क्षेत्र में पिछले बीस दिनों से विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर गई है। तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली देने का शासन का फरमान है। मेंहदावल तहसील मुख्यालय है। यहां पर 20 घंटे के सापेक्ष मात्र 10 घंटे ही बिजली ही मिल पा रही है। बिजली न रहने से लघु और कुटीर उद्योग बर्बाद हो रहे हैं। सबसे बुरी दशा ग्रामीण क्षेत्रों की हैं, यहा दो से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। यहां जर्जर तार बन रहे मुसीबत दुधारा, धर्मसिंहवा तथा सांथा क्षेत्र में जर्जर तारों के कारण अक्सर बिजली फाल्ट में चली जाती है। यहां पर लो वोल्टेज की समस्या भी सामने आ रही है। सांथा में हर 10 मिनट पर बिजली कटने व बहाल होने का खेल चलता है जिससे उपभोक्ता आजिज आ गए हैं। धर्म¨सहवा क्षेत्र में आए दिन जर्जर तारों के टूटकर गिरने के कारण विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई है। यही हाल अन्य क्षेत्रों का भी है। दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां महीनों से बिजली गायब है। बेलहर में नाराज उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन बेलहर क्षेत्र में बिजली कटौती से आजिज आकर नाराज उपभोक्ताओं ने बेलहर में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे तरुणेश मिश्र, शुवम मिश्र, चन्दन, रंगनाथ सहित अन्य लोगों ने कहा कि यहां बिजली नहीं सिर्फ बिल आता है। ग्रामीणों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन बेलहर के थानेदार प्रदीप ¨सह को सौंपा। इससे पहले लोहरौली बाजार के उपभोक्ताओं ने चार दिन पूर्व प्रदर्शन किया था। लोगों ने कहा कि कुशवाहा फीडर से 117 गांवों की बिजली आपूर्ति होती है। यहां पर अघोषित बिजली कटौती के कारण चार से छह घंटे बिजली ही उपलब्ध हो पा रही है। बिजली विभाग ओवरलो¨डग का बहाना बनाकर समस्या से अंजान बना हुआ है। क्या कहते हैं उपभोक्ता बेलहर क्षेत्र निवासी सुनील यादव कहते हैं कि पिछले एक महीने से बिजली कटौती के कारण रात की नींद हराम हो जा रही है। समूचे बेलहर क्षेत्र में 2 से 4 घंटे की आपूर्ति हो रही है। मेंहदावल के ईंट भट्ठा कारोबारी सदरे आलम का कहना है कि 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। कभी-कभी तो पूरा दिन बिजली गुल हो जाती है। जय प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि बिजली कटौती के कारण बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। भीषण गर्मी के कारण लोगों को बाग बगीचों का सहारा लेना पड़ रहा है। वर्चुअल संवाद के जरिए मेंहदावल तहसील क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती व अन्य समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से शिकायत दर्ज कराई गई है। ऊर्जा मंत्री ने जल्द से जल्द बिजली समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है। राकेश ¨सह बघेल, विधायक, मेंहदावल लोकल फाल्ट व ओवरलो¨डग के कारण समस्या आई है। इस बीच लगातार बारिश के कारण पोल व तार गिरने से भी आपूर्ति प्रभावित हुई है। दो-चार दिन के अंदर समस्या दूर कर दी जाएगी। अजय मौर्या, एसडीओ, मेंहदावल

chat bot
आपका साथी