Indian Railways: नजीबाबाद तक ही चलेगी देेहरादून स्पेशल, कई ट्रेनों का मार्ग बदला

North Eastern Railway, हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते लक्सर स्टेशन पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को बीच रास्ते चलाया जाएगा और कुछ ट्रेनों का रास्ता बदला दिया गया है। कई ट्रेनों को न‍िरस्‍त कर द‍िया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:57 PM (IST)
Indian Railways: नजीबाबाद तक ही चलेगी देेहरादून स्पेशल, कई ट्रेनों का मार्ग बदला
गोरखपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल द‍िया गया है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते लक्सर स्टेशन पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को बीच रास्ते चलाया जाएगा और कुछ ट्रेनों का रास्ता बदला दिया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन

मुजफ्फरपुर से 25 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 05001

मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।

गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 05005 गोरखपुर-देहरादून

स्पेशल नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।

काठगोदाम से 27 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून

स्पेशल नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

देहरादून से 26 एवं 28 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 05006

देहरादून-गोरखपुर स्पेशल नजीबाबाद से चलाई जाएगी।

देहरादून से 26 एवं 28 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 04126

देहरादून-काठगोदाम स्पेशल नजीबाबाद से चलाई जाएगी।

मार्ग परिवर्तन

गाजीपुर सिटी से 28 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 04655 गाजीपुर

सिटी-श्रीमाता वैष्णदेवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग

मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

चंडीगढ़ से 28 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल

परिवर्तित मार्ग अम्बाला-गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होंगे 109 रेलकर्मी

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के अलावा लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मण्डल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 109 रेलकर्मी 29 अक्टूबर को सम्मानित होंगे। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे। समारोह की सफलता को लेकर जनसंपर्क विभाग ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।

रेलवे अस्पताल में न्यू इमरजेंसी ब्लाक तैयार

रेलकर्मियों और उनके स्वजन के लिए राहत भरी खबर है। ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल में दस बजे का न्यू इमरजेंसी ब्लाक बनकर तैयार हो गया है। ब्लाक में सभी बेड पर वेंटिलेटर के साथ आवश्यक समस्त मेडिकल उपकरण लगा दिए गए हैं। मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे अस्पताल में पहले से ही आक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है। जानकारों के अनुसार दीपावली तक न्यू इमरजेंसी ब्लाक की खुलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी