Coronavirus: गोरखपुर में संक्रमित मरीजों की घट रही संख्‍या, अब खाली होने लगे अस्पताल

एक तरफ संक्रमण की रफ्तार घटी है। दूसरी तरफ स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है। इस वजह से कोरोना के सक्रिय मरीजों में लगातार कमी आ रही है। जिन कोविड अस्पतालों में जगह नहीं बची थी बेड फुल हो गए थे। वहां अब ज्यादातर बेड खाली हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:33 PM (IST)
Coronavirus: गोरखपुर में संक्रमित मरीजों की घट रही संख्‍या, अब खाली होने लगे अस्पताल
कोरोना वायरस की जांच की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से मुक्ति की दिशा में शहर आगे बढ़ रहा है। कोविड के लेवल टू व थ्री अस्पताल अब खाली होने लगे हैं। अस्पतालों में इस समय केवल 163 मरीज रह गए हैं, जबकि 31 अगस्त को इनकी संख्या 243 थी। होम आइसोलेशन में भी मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। 31 अगस्त को 1843 मरीज होम आइसोलेट थे, इनमें से अब केवल 913 ही सक्रिय रोगी हैं।

एक तरफ संक्रमण की रफ्तार घटी है। दूसरी तरफ स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है। इस वजह से कोरोना के सक्रिय मरीजों में लगातार कमी आ रही है। जिन कोविड अस्पतालों में जगह नहीं बची थी, बेड फुल हो गए थे। वहां अब ज्यादातर बेड खाली हैं। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का कोविड अस्पताल है, लेकिन वहां सिर्फ 82 मरीज भर्ती हैं। सौ बेड के टीबी अस्पताल में सिर्फ 11 मरीज रह गए हैं।

31 अगस्त व वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या

अस्पताल    31 अगस्त    30 सितंबर

बीआरडी        92             82

एयरफोर्स        08           13

टीबी अस्पताल  15        11

रेलवे अस्पताल  18         06

पैनेशिया         47            15

फातिमा          37            18

रक्षित            17            10

न्यू उदय         09            04

राजवंशी  में दो, बांबे व दुर्गावती अस्पताल में एक-एक मरीज इस समय भर्ती हैं। इन्हें 31 अगस्त के बाद अनुमति मिली है। ये आंकड़े 30 अगस्त की सुबह छह बजे की रिपोर्ट पर आधारित हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी का कहना है कि तेजी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है। लगातार मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। संक्रमित होने वालों की संख्या भी घटी है। उम्मीद है जल्द ही हम कोरोना से जंग जीत लेंगे।

चला जनजागरूकता कार्यक्रम

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कोविड-19 को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान गोरखनाथ, बरगदवां, शास्त्रीनगर, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, इंदिरानगर व तारामंडल आदि क्षेत्रों में सचल प्रदर्शनी लगाई गई। वहां मौजूद लोगों को सैनिटाइज कर उन्हें मास्क दिए गए। साथ ही साबुन से हाथ धुलवाकर जागरूक किया गया। कई स्थानों पर पोस्टर लगाने के अलावा हैंडबिल, पंफलेट आदि भी वितरित किए गए। चौराहों पर बैनर भी लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान बरगदवां की तारा देवी समेत कई महिलाओं ने कोरोना को लेकर सवाल पूछे, जिसका टीम में मौजूद लोगों ने समाधान किया। इस दौरान उप निदेशक डॉ. नरसिंह राय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी