DDU Gorakhpur University: बीएससी बॉयो और मैथ की सीटें फुल, इन कक्षाओं में आज भी होंगे प्रवेश

DDU Gorakhpur University गोरखपुर विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग अब अंतिम चरण की तरफ बढ़ रही है। सबसे ज्यादा मांग बीएससी की है।बीएससी बॉयो और बीएससी मैथ में क्षैतिज आरक्षण की कुछ सीटें छोड़कर बाकि सीटें फुल हो गई हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:38 PM (IST)
DDU Gorakhpur University: बीएससी बॉयो और मैथ की सीटें फुल, इन कक्षाओं में आज भी होंगे प्रवेश
गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्र‍िया जारी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग अब अंतिम चरण की तरफ बढ़ रही है। सबसे ज्यादा मांग बीएससी की है।बीएससी बॉयो और बीएससी मैथ में क्षैतिज आरक्षण की कुछ सीटें छोड़कर बाकि सीटें फुल हो गई हैं। शुक्रवार को दोनों विषयों में क्षैतिज आरक्षण के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जबकि बीए में 80 और बीकॉम में 19, बीएससी होम साइंस में 22 प्रवेश हुए हैं। कुल 128 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश कराया है।

विश्वविद्यालय सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 26 सितंबर तक च्वाइस कर सकेंगे लॉक

शनिवार को बीए में प्रवेश का कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। ऐसे ही बीएससी एजी और बीए एलएलबी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी विवि सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 26 सितंबर तक च्वाइस लॉक कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक दिन पूर्व में बीएससी एजी, बीए एलएलबी, बीटेक और बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस का परिणाम जारी किया है। बीटेक और बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस के लिए प्रवेश का कार्यक्रम जल्द जारी होगा।

आज का कट आफ मेरिट

बीए

09:30-12:00 बजे : अन्य पिछड़ा वर्ग , 82 अंक

12:30-03:00बजे : अन्य पिछड़ा वर्ग , 80 अंक

09:30-3:00 बजे : अन्य पिछड़ा वर्ग के समस्त विशेष संवर्ग

09:30-12:00 बजे : अनुसूचित जाति , 82-80 अंक

12:30-03:00 बजे : अनुसूचित जाति , 78-74 अंक

09:30-3:00 बजे : अनुसूचित जाति के समस्त विशेष संवर्ग

09:30-12:00 बजे : अनुसूचित जनजाति, 82-70 अंक

09:30-3:00 बजे : अनुसूचित जनजाति के समस्त विशेष संवर्ग

स्नातक तृतीय वर्ष के 95 फीसदी परिणाम घोषित

गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएससी तृतीय वर्ष के 50, बीकॉम के 40 और बीए के 55 समेत 145 महाविद्यालयों का परिणाम जारी किया गया है। इसी के साथ ही अब तक 95 फीसदी परिणाम घोषित कर दिया गया है। शेष महाविद्यालयों का परिणाम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी