गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए, बीकाम व बीएससी में आज से होगा प्रवेश- यहां देखें कट आफ ल‍िस्‍ट

गोरखपुर विश्वविद्यालय की बीए बीकाम बीएससी की कट आफ ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है काउंसिलिंग 16 और 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश की परीक्षाओं का आयोजन 26 अगस्त से शुरू हुआ था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:50 AM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए, बीकाम व बीएससी में आज से होगा प्रवेश- यहां देखें कट आफ ल‍िस्‍ट
गोरखपुर में प्रवेश के ल‍िए कट आफ ल‍िस्‍ट जारी हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के समापन के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 में स्नातक के बीए बीएससी बायो, बीएससी मैथ, बीकाम की कट आफ के साथ काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

16 व 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी प्रवेश की काउंसिलिंग

प्रवेश की काउंसिलिंग 16 और 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश की परीक्षाओं का आयोजन 26 अगस्त से शुरू हुआ था। स्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर तो परास्नातक की 14 सितंबर को खत्म हुई है। स्नातक स्तर पर आयोजित बीए, बीएससी मैथ, बीएससी बायो और बीकाम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित किया था। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही थी। बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकाम, बीएससी बायो, बीएससी मैथ का कट आफ जारी करने के साथ काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया है।

कट आफ

बीए-16 सितंबर (10-01 बजे) सभी वर्ग-154-112 अंक तक, रैंक 198 तक

बीए-16 सितंबर(01-04 बजे) सभी वर्ग-111-104 तक, रैंक 440 तक

बीए-17 सितंबर(10-01 बजे) सभी वर्ग, 154-112 अंक, रैंक 198 तक

बीए- 17 सितंबर (01-04 बजे) सभी वर्ग, 111-104 अंक, रैंक 440 तक

बीएससी मैथ-16 व 17 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनारक्षित वर्गः 94 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी

बीएससी बायो-16 व 17 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनारक्षित वर्गः 120 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी

बीकाम-16 और 17 सितंबर, (11-2 बजे तक) सभी संवर्ग: 124 अंक तक

जेई मेंस में एबीसी के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

जेई मेंस 2021 की परीक्षा में एक बार फिर एबीसी के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। शहर के टाप तीन रैंक हासिल करने वाले छात्र एबीसी कोचिंग संस्था के हैं। संस्थान के निदेशक नवनीत सिंह व सौरभ अग्रवाल ने बताया कि संस्था के विवेक गुप्ता ने 99.91, मिथिलेश गुप्ता ने 99.85 तथा चेतन 99.82 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया है। इसके अलावा दिव्यांश त्रिपाठी ने 99.62, सौरभ ओझा ने 99.61, आदर्श ने 99.54, प्रांकुल ने 99.40, प्रखर ने 99.26, चित्रांश 99.23 औश्र आयुष्मान ने 99.1 परसेंटाइल हासिल किया है। इस बार संस्था कुल 241 छात्र चयनित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी