बभनान और अठदमा चीनी मिल में डोंगा पूजन के साथ ही पेराई शुरू

बस्ती में बभनान और अठदमा चीनी मिल में गुरुवार को डोंगा पूजन के साथ ही पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ हो गया। बभनान मिल में मध्य प्रदेश के कटनी से आए पंडित मधुर गोपाल दास ने सुबह 10.30 बजे से ही डोंगा का मंत्रोच्चार के बीच पूजन शुरू कर दिया।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:05 AM (IST)
बभनान और अठदमा चीनी मिल में डोंगा पूजन के साथ ही पेराई शुरू
डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ करते यूनिट हेड मनोज कुमार सिंह व पुष्करादित्य विक्रम सिंह। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले की बभनान और अठदमा चीनी मिल में गुरुवार को डोंगा पूजन के साथ ही पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ हो गया। बभनान मिल में मध्य प्रदेश के कटनी से आए पंडित मधुर गोपाल दास ने सुबह 10.30 बजे से ही डोंगा का मंत्रोच्चार के बीच पूजन शुरू कर दिया। बाद में 1.15 बजे पहुंची बस्ती की डीएम सौम्या अग्रवाल ने डोंगा में गन्ना रख व बटन दबा कर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

79 क्रय केंद्रों पर होगी खरीदारी

मौजूदा पेराई सत्र में बभनान चीनी मिल गेट सहित 79 क्रय केंद्रों से गन्ने की खरीद करेगी। चीनी मिल प्रबंध समिति ने बभनान सहित गौर ,विक्रमजोत, टिनिच, गौरा चौकी, मनकापुर सहित कुल सात समितियों के माध्यम से एक करोड़ आठ लाख क्विंटल गन्ना खरीदने का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष जहां एक करोड़ तीन लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी, वहीं इस पेराई सत्र में उससे पांच लाख क्विंटल अधिक पेराई का लक्ष्य रखा गया है।

गन्‍ने को साफ सुथरा कर मिल पर लाने की अपील

मिल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार दुबे व महाप्रबंधक गन्ना अभिषेक श्रीवास्तव ने किसानों से अपील करते हुए कहा किसान गन्ने को साफ सुथरा कर चीनी मिल पर ले आएं। डोंगा पूजन के मौके पर बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ,के.पी सिंह, आरआर सिंह, गौर के पूर्व प्रमुख महेश सिंह, फौजदार शुक्ला, अरविंद सिंह ,रामनरेश सिंह मंजुल ,बभनान पीजी कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र शुक्ला, एस.के.पांडेय, शक्ति सिंह, आकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

अठदमा चीनी मिल में क्षेत्रीय विधायक बने मुख्‍य यजमान

वहीं बजाज हिंदुस्थान सुगर मिल अठदमा में मुख्य यजमान यूनिट हेड मनोज कुमार सिंह व क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल, पुष्करादित्य सिंह ने विधि विधान से डोंगा पूजन के बाद उसमें गन्ना डाल पेराई सत्र का शुभारंभ किया। आचार्य जनार्दन प्रसाद व गोपी मिश्र द्वारा मंत्रोचारण के साथ पूजन हवन कराया गया। वहीं बैलगाडी से गन्ना लाए धर्मराज व ट्रैक्टर से गन्ना लेकर आए रामभारत का सम्मान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र व मिठाई भेंट किया गया।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, महाप्रबंधक गन्ना शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रबंधक गन्ना राजीव शर्मा, ज्येष्ट गन्ना विकास निरीक्षक अमरनाथ दुबे, मिल अधिकारी वी.सी मंडल, अनुपम खरे, विनय प्रताप सिंह, रफीक अहमद, मनोज सिंह, विकास कुमार वर्मा, विष्णु प्रसाद सिंह, विंध्याचल, कमलेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी