Gorakhpur Corona Vaccination: गोरखपुर में कोरोना टीका लगवाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, रजिस्ट्रेशन काउंटर की खिड़की तोड़ी

बूथ पर अचानक बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। जल्दी टीका लगवाने के लिए कई लोग लाइन तोड़कर आगे बढ़ गए। शोरगुल शुरू हुआ जो थोड़ी देर में हंगामे में बदल गया। वहां मौजूद दो पुलिस कर्मी स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पाए।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:25 PM (IST)
Gorakhpur Corona Vaccination: गोरखपुर में कोरोना टीका लगवाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, रजिस्ट्रेशन काउंटर की खिड़की तोड़ी
चरगांवा में टूटी हुई रजिस्ट्रेशन काउंटर की खिड़की, जागरण।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा में कोरोना रोधी टीका लगवाने पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई। धक्का-मुक्की के बीच अनेक लोग गिरकर चोटिल हो गए। भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी बीच कुछ मनबढ़ों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर की खिड़की तोड़ दी। अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन-फानन में अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी। तब स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद टीकाकरण शुरू हो पाया।

बूथ पर अचानक बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। जल्दी टीका लगवाने के लिए कई लोग लाइन तोड़कर आगे बढ़ गए। शोरगुल शुरू हुआ जो थोड़ी देर में हंगामे में बदल गया। वहां मौजूद दो पुलिस कर्मी स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पाए। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. धनंजय कुशवाहा ने एसडीएम सदर व इंस्पेक्टर शाहपुर को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित कर टीकाकरण शुरू कराया।

11 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

कोविड टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 44 बूथों पर 11201 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इसमें 8517 को पहली व 2684 को दूसरी डोज दी गई। बूथों पर उत्साह का माहौल था। लोगों ने लाइन लगाकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की। वैक्सीन की कमी से टीकाकरण अभियान की गति थोड़ी धीमी हो गई है। पिछले एक सप्ताह से सात ब्लाकों में चलने वाला कलस्टर अभियान नहीं चल पा रहा है। शासन से बहुत कम मात्रा में वैक्सीन आ रही है। इसलिए 40 से 70 बूथों पर ही टीकाकरण हो पा रहा है। मंगलवार को पांच हजार डोज कोवैक्सीन आई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन नियमित आ रही है। इसलिए टीकाकरण बाधित नहीं हो रहा है। हालांकि पर्याप्त वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसलिए कलस्टर अभियान रोका गया है।

एम्स से लौटे 300 से अधिक लोग

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में टीका लगवाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। गार्डों के पक्षपात के चलते टोकन के लिए गार्डों एवं लोगों में धक्का- मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान लोग बारिश में भीगते रहे। टोकन न मिलने से 300 से अधिक लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। उन्हें टीका नहीं लग सका। गेट पर महिला एवं पुरुषों की लंबी कतार लगी थी। लाइन में खड़े लोगों को टोकन देने की बजाय गार्डों ने अपने जानने वालों को बांटना शुरू कर दिया। इसे लेकर हंगामा हुआ और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। गार्डोँ ने हंगामा कर रहे लोगों को गेट से अंदर नहीं जाने दिया। फर्टिलाइजर निवासी नर्मदा श्रीवास्तव व बिजहरा निवासी सरिता देवी ने बताया कि पिछले चार दिनों से टीका लगवाने एम्स आ रही हूं लेकिन टोकन नहीं मिलने से वापस लौटना पड़ रहा है। एम्स के मीडिया प्रभारी डा. शशांक शेखर ने बताया कि टोकन के गलत इस्तेमाल एवं धक्का मुक्की की जानकारी मिली है। जांच करवा रहा हूं। अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी