शादी समारोह में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली Gorakhpur News

रात 11 बजे लान के बाहर पार्किग में खड़ी गाड़ी में सो रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने राणा प्रताप पर फायर कर दिया। एक गोली गर्दन को पार करके वही गिर गई। जबकि दूसरी गर्दन में फंस गई। राणा ने गाड़ी मालिक को फोन पर सूचना दी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:13 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 02:13 PM (IST)
शादी समारोह में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली Gorakhpur News
बरात गए व्‍यक्ति को गोली मारने के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। गीडा थाना क्षेत्र स्थित जिगिना कस्बा में रात में एक शादी समारोह में बदमाशों ने सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महुई निवासी राणा प्रताप सिंह को गोली मार दी। गंभीरावस्था में उन्हें मेडिकल कालेज लाया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची सहजनवां पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। घायल की पत्नी पुष्पा देवी ने गीडा थाने पर इसकी तहरीर दी है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

गीडा थाना क्षेत्र के जिगिना स्थित एक मैरेज हाउस में उरुवा थाना क्षेत्र के टाड़ी से बरात आई थी। 49 वर्षीय राणा प्रताप सिंह एक में बरातियों को लेकर गए थे। रात 11 बजे लान के बाहर पार्किग में खड़ी गाड़ी में सो रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने राणा प्रताप पर फायर कर दिया। एक गोली गर्दन को पार करके वही गिर गई। जबकि दूसरी गर्दन में फंस गई। राणा ने गाड़ी मालिक टाड़ी निवासी राजीव कुमार मिश्रा को फोन पर सूचना दी। घायल को आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर गए। उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सूचना पाकर रात में इंस्पेक्टर सहजनवां मौके पर पहुंचे। घायल की पत्नी पुष्पा देवी केस दर्ज कराने के लिए गीडा और सहजनवां थाना पर चक्कर काट रही है। प्रभारी निरीक्षक गीडा सुनील राय ने कहा कि घटना के बाद कोई सूचना नहीं दी गई। तहरीर पर जांच की जाएगी।

पुलिस ने कायम किया गैंगस्टर

जेवरात बदलने वाले चार आरोपितों पर पुलिस ने गैंगस्टर कायम किया है। उन्हें पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। चारों आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। खोराबार पुलिस ने माहभर पूर्व जेवरात चमकाने का झांसा देकर गहने उड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह शहर में किराये पर कमरा लेकर रहता था। जिले में वह नौ घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपितों की पहचान बिहार के कटिहार जिले के अंतर्गत ओटीपाड़ा निवासी सुरेंद्र शाह, सहरसा जिले के सेमरी, बख्तियारपुर निवासी राजेश सोनी, समस्तीपुर के दयाल शाह व सुनील शाह के रूप में हुई थी। उनके पास से पुलिस ने नशीला पाउडर, दस हजार रुपये आदि बरामद किया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि चारों आरोपितों पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके विरुद्ध गैंगस्टर दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी