घर में लगी आग, मां संग दो बच्चों की मौत

बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसड़ स्थित बरिया टोला में आग लगने से मां और डेढ़ साल की बच्ची जलकर मर गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:37 AM (IST)
घर में लगी आग, मां संग दो बच्चों की मौत
घर में लगी आग, मां संग दो बच्चों की मौत

गोरखपुर: बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसड़ स्थित बरिया टोला में आग लगने से मां और डेढ़ साल की बेटी व डेढ़ महीने के बेटे की मौत हो गई। ससुरालियों का दावा है कि शार्ट सर्किट से पहले टीवी जली और फिर चिंगारी से कमरे में आग लग गई। मायके वालों ने दामाद पर सभी को मारने का आरोप लगाया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सुबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

बेलीपार संवाददाता के अनुसार नौसड़ निवासी छेदी निषाद ट्रैक्टर चालक है। मंगलवार दोपहर छेदी की पत्‍‌नी सुशीला (25 वर्ष), डेढ़ साल की बेटी सपना और डेढ़ महीने के बेटे के साथ कमरे में टीवी देख रही थी। उसकी पांच साल की बेटी अनुष्का दूसरे कमरे में थी। परिजनों का दावा है कि दोपहर बाद 2:30 बजे सुशीला के कमरे से धुआं निकलता देख सभी ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। लोग जब तक दरवाजा तोड़कर आग बुझाते तब तक तीनों की झुलसने से मौत हो गई थी।

एसपी दक्षिण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी, सीओ बांसगांव नितेश सिंह, बेलीपार थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, नौसड़ चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर में धुआं भरने के बाद हुई जानकारी

परिजनों का कहना है कि सुशीला के कमरे के बगल में परिवार की अन्य महिलाएं सो रही थीं। जब पूरे घर में धुआं भर गया तो महिलाओं को जानकारी हुई। वह बाहर निकलीं तो सुशीला के कमरे से धुआं निकलता देख शोर मचाने लगीं। मां ने लगाया, हत्या का आरोप

सुशीला का मायका महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचितपूर गाव भगौना में है। शाम को नौसड़ पहुंची मां नर्मदा देवी ने आरोप लगाया कि दामाद छेदी सुशीला को अक्सर मारा-पीटा करता था। इस कारण बेटी ज्यादातर मायके में रहती थी। रविवार को छेदी जबरिया पुराने कपड़े में ही मायके से सुशीला व बच्चों को लेकर चला आया था। आरोप लगाया कि छेदी के किसी अन्य महिला से संबंध हैं। टीवी का पिछला हिस्सा जला है

घर में दो टीवी रखी है। इसमें एक के पीछे का हिस्सा जला है। आगे का हिस्सा थोड़ा सा पिघला लग रहा है। टीवी के सामने आग लगने का कोई निशान नहीं है। बिजली निगम के एसडीओ प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि मौके पर जांच की गई। केबिल और मीटर सुरक्षित हैं। शार्ट सर्किट से आग नहीं लगी है। कोट

आग से महिला और दो बच्चों की मौत हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, एसपी दक्षिणी

chat bot
आपका साथी