कोविड हास्पिटलों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, जानिए किसने दिया आदेश Gorakhpur News

कोरोना को लेकर विद्युत विभाग की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। कोविड हास्पिटलों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश पावर कारपोरेशन ने महराजगंज जिले के अधिकारियों को दिया है। इसके तहत कोविड हास्पिटल जिला महिला अस्पताल और केएमसी डिजिटल हास्पिटल को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:20 AM (IST)
कोविड हास्पिटलों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, जानिए किसने दिया आदेश Gorakhpur News
कोविड हास्पिटलों को दी जाएगी 24 घंटे बिजली। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : कोरोना को लेकर विद्युत विभाग की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। कोविड हास्पिटलों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश पावर कारपोरेशन ने महराजगंज जिले के अधिकारियों को दिया है। इसके तहत कोविड हास्पिटल, जिला महिला अस्पताल और केएमसी डिजिटल हास्पिटल को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

कोरोना काल को लेकर बढ़ा दी गई है सतर्कता

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एल-2 महिला हास्पिटल में 100 बेड हैं। इसमें 20 बेड आइसीयू, 14 बेड वेंटीलेटर, दो बेड एचएफएनसी तथा 64 बेड आइसोलशन हैं। इसके अलावा 100 बेड डिजिटल हास्पिटल केएमसी भी तैयार हैं। अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने बताया कि इन दोनों हास्पिटलों को अलग-अलग ट्रांसफार्मर से पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन कोरोना काल को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।  

गांवों में रातभर मिलेगी बिजली

पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने फीडरों में बिजली सप्लाई के लिए शेड्यूल जारी किया है। 30 अप्रैल तक प्रभावी शेड्यूल के अनुसार ग्रुप ए के परतावल, भटहट, पनियरा और भिटौली फीडर में शाम 6:55 बजे से सुबह 5:15 बजे तक और पूर्वाह्न 8:15 से शाम 3:55 बजे तक बिजली आपूर्ति होगी।

तेज हवा चलने पर फसल कटने तक फीडरों की आपूर्ति कर दी जाएगी ठप

ग्रुप बी के बैकुंठपुर, इमिलिया,चौक, शिकारपुर, चेहरी, मिठौरा, डोमा, निचलौल, ठूठीबारी, फीडरों में शाम 4:50 से सुबह 6:30 बजे तक और पूर्वाहन 8:45 से अपराहन 1:05 बजे तक कुल 18 घंटे बिजली आपूर्ति होगी, लेकिन तेज हवा चलने पर फसल कटने तक फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाएगी।

नगर पंचायत और तहसीलों को 21:30 घंटे होगी आपूर्ति

नगर पंचायत घुघली, सिसवा के अलावा तहसील फीडर निचलौल में 21:30 घंटे बिजली मिलेगी। नगर पंचायत घुघली और सिसवा फीडरों में अपराहन 2:45 से सुबह में 4:33 बजे तक और सुबह 5:55 बजे से दोपहर 1:45 से सुबह 7:45 बजे तक और सुबह 8:45 से शाम 5:15 बजे तक बिजली आपूर्ति होगी।

chat bot
आपका साथी