Gorakhpur Zila Panchayat Election Result 2021: गोरखपुर में आधी रात तक नहीं बांट पाए आधे प्रमाणपत्र

Gorakhpur Zila Panchayat Result 2021 गोरखपुर में दो दिन व दो रात तक हुई मतगणना के बाद भी प्रशासन समय से प्रमाण पत्र नहीं दे पाया। आधी रात तक करीब आधे जिला पंचायत सदस्यों को ही प्रमाण पत्र दिए जा सके थे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:01 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:01 AM (IST)
Gorakhpur Zila Panchayat Election Result 2021: गोरखपुर में आधी रात तक नहीं बांट पाए आधे प्रमाणपत्र
गोरखपुर में प्रशासन आधे से अधिक प्रत्‍याशियों को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दे पाया। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दो दिन व दो रात तक हुई मतगणना के बाद भी प्रशासन समय से जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र नहीं दे पाया। मंगलवार की देर शाम को इक्का-दुक्का सदस्यों को प्रमाण पत्र देने का सिलसिला शुरू हुआ और आधी रात तक करीब आधे जिला पंचायत सदस्यों को ही प्रमाण पत्र दिए जा सके थे। प्रशासन का दावा था कि रात में ही सभी को प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा लेकिन इसके आसार कम ही नजर आए।

परिणाम घोषित होने में देरी के चलते जीते हुए कई प्रत्याशियों के मन में परिणाम को लेकर संशय पैदा हो गया। राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी कलेक्ट्रेट के आसपास चक्कर लगाते रहे। कुछ वार्डों के प्रत्याशियों ने मतगणना में मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा भी किया।

सोमवार तक हुई मतों की गणना

जिले में जिला पंचायत सदस्य के 68 वार्डों की मतगणना रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी। वोटों की गिनती का काम सोमवार की देर रात तक चलता रहा। सोमवार की शाम तक कई वार्डों की गणना पूरी हो चुकी थी। परिणाम जिला मुख्यालय से घोषित होना था लेकिन प्रशासन एक भी वार्ड का परिणाम घोषित नहीं कर सका था। मंगलवार को भी पूरे दिन यही स्थिति रही। इस संबंध में पूछने पर जिले के अधिकारी ब्लाकों के रिटर्निंग आफिसर से समय से सूचना न मिलने का हवाला देते। देर शाम को कुछ जिला पंचायत सदस्यों को फोन कर बुलाया गया और प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिला पंचायत सदस्य पद चुनाव के रिटर्निंग आफिसर सुनील कुमार ने बताया कि निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं।

इन्हें मिल चुका था प्रमाण पत्र

वार्ड नंबर 43 गोला- जय प्रकाश

वार्ड नंबर 44 गोला- बाल चन्द सोनकर

वार्ड नंबर 20 कैंपियरगंज- रामपाल सिंह

वार्ड नंबर 35 बेलघाट- मिथलेश यादव

वार्ड नंबर 54 बांसगांव- अरविंद राय

वार्ड नंबर 36 बेलघाट- किरन देवी

वार्ड नंबर 14 जंगल कौड़िया- शीला देवी

वार्ड नंबर 56 कौड़ीराम- मनोज कुमार शुक्ल

वार्ड नंबर 41 उरुवां- पूजा शाही

वार्ड नंबर 37 बेलघाट- उर्मिला देवी

वार्ड नंबर 12 जंगल कौड़िया- दिलीप कुमार सिंह

वार्ड नंबर 13 जंगल कौड़िया- पन्ने लाल

वार्ड नंबर 15 भरोहिया- सरोज

वार्ड नंबर 17 कैंपियरगंज- रेनू

वार्ड नंबर 24 सहजनवां- संजय

वार्ड नंबर 28 कौड़ीराम- नीलम शाही

वार्ड नंबर 16 कैंपियरगंज- धर्मेंद्र यादव

वार्ड नंबर 27 - धीरज

वार्ड नंबर 49 गगहा- मयाशंकर शुक्ल

वार्ड नंबर 58 कौड़ीराम- विशाल रध्वज सिंह

वार्ड नंबर 26 सहजनवां- दिव्या गुप्ता

वार्ड नंबर 18 कैंपियरगंज- रेनू

वार्ड नंबर 39 उरुवां- प्रभात कुमार सिंह

वार्ड नंबर 40 उरुवां- सीमा चन्द

वार्ड नंबर 10 चरगांवा- अमरनाथ।

chat bot
आपका साथी