Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर मेडिकल कालेज में 13 की मौत, 816 नए संक्रमित

Coronavirus in Gorakhpur मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 13 संक्रमितों दम तोड़ दिया। इसमें आठ गोरखपुर के थे। स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ चार मौतों की सूचना जारी की है। बुधवार को कोराना संक्रमण के नमूनों की जांच में 816 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:43 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:35 PM (IST)
Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर मेडिकल कालेज में 13 की मौत, 816 नए संक्रमित
कोरोनावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 13 संक्रमितों दम तोड़ दिया। इसमें आठ गोरखपुर के थे। स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ चार मौतों की सूचना जारी की है। बुधवार को कोराना संक्रमण के नमूनों की जांच में 816 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 496 शहर के हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 46225 हो गई है। 489 की मौत हो चुकी है। 36635 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 9101 सक्रिय मरीज हैं।

गोरखपुर के झुंगिया बाजार, पादरी बाजार, लच्‍छीपुर, जंगल तिनकोनिया व शक्ति नगर की एक-एक महिला बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। बुधवार को उनकी मौत हो गई। इनकी उम्र क्रमश: 60, 45, 45, 65 व 27 वर्ष थी। इसी वार्ड में भर्ती शाहपुर के 64 वर्षीय, राजेंद्र नगर के एक व्यक्ति व जिले के 33 वर्षीय युवक ने भी अंतिम सांस ली। कुशीनगर के सुकरौली निवासी 70 व महराजगंज की 50 वर्षीय महिला व 37 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। इसके अलावा एक पुरुष व एक महिला ने भी इसी वार्ड में अंतिम सांस ली।

समाचार पत्र वितरक की कोरोना से मौत

गगहा इलाके के गिरधरपुर निवासी समाचार पत्र वितरक धु्रव कुमार की कोरोना के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। 15 साल से वह समाचार पत्र वितरण के व्यवसाय से जुड़े थे। इससे होने वाली आय से ही वह परिवार का भरण-पोषण करते थे। कुछ दिन पहले वह समाचार पत्र वितरित कर घर लौटे तो उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई। तबीयत खराब होने पर उन्होंने कोविड - 19 टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। होम आइसोलेशन में रहकर वह उपचार करा रहे थे। इस दौरान अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उनकी मौत हो गई।

कोरोना संक्रमण से पूर्व पार्षद का निधन

कोरोना संक्रमण से खूनीपुर वार्ड के पूर्व पार्षद कमाल अहमद खान का निधन हो गया। पूर्व पार्षद एकता मंच ने शोक जताया है। 

chat bot
आपका साथी