Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर में बीडीओ और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की पत्‍नी की कोरोना से मौत Gorakhpur News

पिपराइच के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रतन प्रकाश चौधरी का रविवार की रात बीआरडी मेडिकल कालेज में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। तेज तर्रार अधिकारी माने जाने वाले रतन प्रकाश ने मतदान के एक दिन पहले 14 अप्रैल को देर तक काम किया था।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:10 PM (IST)
Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर में बीडीओ और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की पत्‍नी की कोरोना से मौत Gorakhpur News
कोरोनावायरस संक्रमण से संबंधित प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। पिपराइच के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रतन प्रकाश चौधरी का रविवार की रात बीआरडी मेडिकल कालेज में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे।  तेज तर्रार अधिकारी माने जाने वाले रतन प्रकाश ने मतदान के एक दिन पहले 14 अप्रैल को देर तक काम किया था। उन्हें नंदानगर स्थित टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगडऩे पर करीब चार दिन पहले मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया। रविवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। बीडीओ बनने से पहले पिपराइच में ही वह मनोरंजन कर विभाग में भी कार्यरत थे। उनके निधन  पर मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, उपायुक्त मनरेगा आदि ने शोक व्यक्त किया है।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की पत्‍नी की कोरोना से मौत

गोरखपुर-आजमगढ़ मंडल के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्र की पत्नी नीलम मिश्रा का शनिवार की देर रात वाराणसी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 53 वर्षीय नीलम कोरोना संक्रमित थीं। रवींद्र ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर रविवार की सुबह कर दिया गया। रवींद्र मिश्र का एक बेटा और बहू भी  संक्रमित है। निधन पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने  शोक जताया है।

भटहट में मतगणना के दौरान दो कर्मी मिले पाजिटिव

पटेल स्मारक इंटर कालेज भटहट में मतगणना के दौरान रविवार को कंप्यूटर आपरेटर अविनाश पटेल व वरिष्ठ लिपिक राजेश मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार यादव ने बताया कि  दोनों कर्मचारियों को घर भेजकर आइसोलेट करा दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी