कोरोना वायरस की राहत देने वाली खबर, लगातार घट रही मौतों की संख्‍या- तेजी से ठीक हो रहे मरीज

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है। राप्ती तट स्थित मुक्तेश्वरनाथ घाट पर एक मई को कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद 69 शवों का अंतिम संस्कार कराया गया था वहीं 15 मई को यह संख्या 34 रह गई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 02:03 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:34 PM (IST)
कोरोना वायरस की राहत देने वाली खबर, लगातार घट रही मौतों की संख्‍या- तेजी से ठीक हो रहे मरीज
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है। अस्पतालों में जहां बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है वहीं मौत की संख्या भी कम होने लगी है। राप्ती तट स्थित मुक्तेश्वरनाथ घाट पर एक मई को कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद 69 शवों का अंतिम संस्कार कराया गया था वहीं 15 मई को यह संख्या 34 रह गई। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी हो रही है। रोजाना तकरीबन पांच सौ मरीज ठीक हो रहे हैं।

एक मई के मुकाबले 15 मई को आधे से कम हुई मौत

अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर ने जिले में कहर मचाना शुरू किया था। एक के बाद एक मौतों की संख्या तेजी से बढ़ती गई। 20 अप्रैल को मुक्तेश्वरनाथ घाट पर सबसे ज्यादा 63 शवों का अंतिम संस्कार कराया गया था। इनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी। इसके बाद मौत की संख्या कुछ कम हुई लेकिन एक मई को 30 अप्रैल के बाद कोरोना का संक्रमण फिर गंभीर होने लगा। एक मई को मुक्तेश्वनाथ घाट पर 69 शवों का अंतिम संस्कार कराया गया था। इसके बाद मौतों में कमी आयी।

मौतों का आंकड़ा

दिनांक कोरोना सामान्य

एक मई 69 0

दो मई 63  5

तीन मई 68 3

चार मई 58  4

पांच मई 52  4

छह मई 64 6

सात मई 57 3

आठ मई 41 2

नौ मई 48 2

10 मई 41 1

11 मई 46 0

12 मई 36 3

13 मई 40 1

14 मई 30 2

15 मई 34 2

पांच सौ बेड हैं खाली

कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में सरकारी और नर्सिंग होम मिलाकर 47 अस्पतालों काे जोड़ा गया था। इनमें 17 सौ से ज्यादा बेड थे। कुछ दिनों पहले तक सभी बेड फुल रहते थे लेकिन अब खाली बेडों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार शाम तक सरकारी और नर्सिंग होम में तकरीबन पांच सौ बेड खाली थे। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। पांच बेड के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज और 90 बेड के टीबी अस्पताल में भी रविवार शाम तक तकरीबन 40 बेड खाली थे।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। मौतें भी कम हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही इलाज करा रहा है। घरों तक दवाएं और जांच की सुविधा दी जा रही है। आने वाले दिनों में कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा। - डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी