गोरखपुर में रेमडेसिविर भरपूर, सभी को मिल रही दवा-परेशानी समाप्‍त Gorakhpur News

सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति बढ़ाने के साथ ही बाजार में भी इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई। दो दिन पहले 748 वायल दवा आई थी। उसके पहले 250 वायल। अब यह दवा पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध है। अभी 450 वायल दवा बची हुई है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:02 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:02 AM (IST)
गोरखपुर में रेमडेसिविर भरपूर, सभी को मिल रही दवा-परेशानी समाप्‍त Gorakhpur News
गोरखपुर में रेमडेसिविर दवा की फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के इलाज में कारगर मानी जा रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे जिले को राहत मिल गई है। जिले में 450 वायल रेमडेसिविर उपलब्ध है, जिसका वितरण  जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से कराया जा रहा है। पहले इसी इंजेक्शन के जरिये मरीजों के तीमारदार दर-दर भटक रहे थे।

जिले में 450 वायल रेमडेसिविर उपलब्ध

कोरोना के गंभीर मरीजों जिनका आक्सीजन स्तर लगातार गिर रहा था। उनके लिए डाक्टर रेमडेसिविर लिख रहे हैं। 10 दिन पहले जरूरत लगभग तीन हजार वायल की थी और उपलब्धता प्रतिदिन 50-60 वायल की हो पा रही थी। शासन ने इसे गंभीरता से लिया। सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति बढ़ाने के साथ ही बाजार में भी इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई। दो दिन पहले 748 वायल दवा आई थी। उसके पहले 250 वायल। अब यह दवा पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध है। अभी 450 वायल दवा बची हुई है।

नियमित आ रही दवा, मांग घटी, आपूर्ति बढ़ी

ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह का कहना है कि मांग भी थोड़ी घटी है और आपूर्ति बहुत बढ़ गई है। पहले जहां 50-60 वायल दवा आती थी। अब पांच से सात सौ वायल आ रही है। इसलिए सभी को उपलब्ध हो जा रही है। आक्सीजन की कमी भी दूर हो गई है। अब अस्पतालों को मांग के अनुसार आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन कार्यालय से हो रहा वितरण

दवा विक्रेता समिति  के महामंत्री आलोक चौरसिया  का कहना है कि रेमडेसिविर अब पर्याप्त मात्रा में आ रही है। जिला प्रशासन ने आवंटन अपने हाथ में ले लिया है। इसलिए सभी को उपलब्ध हो रही है। बाजार में दवा आते ही जिला प्रशासन के पास भेज दिया जाता है। आपदा प्रबंधन कार्यालय से इसका वितरण किया जाता है।

chat bot
आपका साथी