कोरोना टीकाकरण : 312 बूथों पर अभियान चलाकर 19 हजार को लगाया गया टीका

बस्ती जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान का क्रम जारी है। 312 बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। कुल 33 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य था जिसमें 19 हजार को कोविडरोधी वैक्सीन की डोज दी गई।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:50 AM (IST)
कोरोना टीकाकरण : 312 बूथों पर अभियान चलाकर 19 हजार को लगाया गया टीका
312 बूथों पर अभियान चलाकर 19 हजार को लगाया गया टीका। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान का क्रम जारी है। 312 बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। कुल 33 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य था, जिसमें 19 हजार को कोविडरोधी वैक्सीन की डोज दी गई।

गांवों में टीकाकरण के लिए भेजी जा रही टीम

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि पहला डोज लगवा चुके लोगों को द्वितीय डोज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन गांवों में अभी तक टीकाकरण से लोग वंचित हैं वहां टीम भेजी जा रही है। गंभीर रूप से बीमार रहने वाले लोगों की सूची तैयार करके उनका वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। महिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए भीड़ लगी रही। यहां 321 को कोविशील्ड जबकि 125 लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई। एएनएम सुनीता त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, नंदिनी, सुषमा व सूरज ने वैक्सीनेशन किया।

जिला अस्‍पताल में हुआ टीकाकरण

जिला अस्पताल में 140 को कोविशील्ड और 81 को को-वैक्सीन लगाई गई। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, प्रीति चौरसिया, अभिषेक चौधरी ने वैक्सीनेशन किया। ओपेक चिकित्सालय कैली में भी वैक्सीनेशन हुआ। इसके अलावा सभी सीएचसी, सब सेंटरों व गांवों में टीकाकरण कार्य हुआ। शहर में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट (एनएमएमयू) टीम ने वैक्सीनेशन किया। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने कई बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का निर्देश दिया।

लोगों से की गई टीकाकरण कराने की अपील

अपील किया कि जो लोग अभी वैक्सीन नहीं लगवाए हैं वह तत्काल लगवा लें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 19 लाख 99 हजार 277 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं सीएचसी साऊंघाट में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. विमल द्विवेदी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। कुल 1978 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 964 को कोविशील्ड प्रथम व 974 को द्वितीय डोज दी गई। 20 को को-वैक्सीन प्रथम व 20 को द्वितीय डोज लगी। वहीं कई सीएचसी पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के चलते वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि दुबौलिया व विक्रमजोत में कुछ कम टीके लगे हैं।

तेनुई में 120 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन

गौर विकास खंड के ग्राम पंचायत तेनुई चेत सिंह में शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ। 120 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय पर निर्धारित समय पर स्वास्थ्य टीम पहुंची। एएनएम गीता देवी की अगुवाई में टीकाकरण हुआ। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आस्तीक त्रिपाठी, सचिव कृष्णा नंद शाह, रहीशुन्ननिशां, आशा रंजना सिंह, आंगनबाड़ी संतोला देवी, पंचायत सहायक रमा त्रिपाठी, रोजगार सेवक सुमन देवी, रामजीत, रामजी, उर्मिला, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी