कुशीनगर में कोरोना की 14 रिपोर्ट निगेटिव, जांच को भेजे गए 82 नमूने

कुशीनगर जिले की कोरोना संक्रमण को लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के 234 नमूनों में 14 और लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है।

By Edited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:49 PM (IST)
कुशीनगर में कोरोना की 14 रिपोर्ट निगेटिव, जांच को भेजे गए 82 नमूने
कुशीनगर में कोरोना की 14 रिपोर्ट निगेटिव, जांच को भेजे गए 82 नमूने

गोरखपुर,जेएनएन: कुशीनगर जिले की कोरोना संक्रमण को लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के 234 नमूनों में 14 और लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है। इसके पूर्व शनिवार की देर रात छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। रविवार को 82 और लोगों के नमूने जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि नए व पुराने 296 लोगों की रिपोर्ट आनी है। संभावना है कि सोमवार तक आ जाएगी। बताया कि अब तक जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं, जिसमें दो की मौत हो चुकी और छह घर आ चुके हैं। नौ लोगों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 1494 लोगों की हुई जांच में 1181 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। थर्मल जांच में सब कुछ रहा सामान्य जिले में विभिन्न प्रांतों से रविवार को आए 1340 लोगों की थर्मल जांच हुई। जिसमें सबकुछ सामान्य मिला। होम क्वारंटाइन में संख्या में बढ़ी बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 66252 पहुंच गई है, जबकि क्वारंटाइन केंद्र खाली हो चुके हैं। वहां अब कोई नहीं रखा गया है। छह पाजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप कुशीनगर: अन्य जिलों की अपेक्षा शांत चल रहे कुशीनगर में शनिवार की देर रात कोरोना का बम फट गया है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद न सिर्फ जनपदवासियों में भय का माहौल है, बल्कि प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ¨चता बढ़ गयी है। रविवार को अधिकारी सुबह होते ही संबंधित गांवों में पहुंच गए और एहतियात के तौर पर गांवों को सील करने और सैनिटाइज कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है, तो गांव में टीम लोगों की थर्मल जांच कर रही है। मेलानगरी: सदर थाना कोतवाली के गांव बंधु छपरा में पाजिटिव मिला 29 वर्षीय युवक कुछ दिन पहले दिल्ली से आया था। इसके एक दिन बाद इसी गांव के 49 वर्षीय अधेड़ घर आए। बुखार होने पर जांच के लिए टीम ने नमूना लिया। एसडीएम सदर रामकेश यादव व सीओ फूलचंद कन्नौजिया ने सील करते लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी। हेतिमपुर: देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर निवासी 30 वर्षीय युवक दिल्ली के तिलक नगर में रहता था। वहां से वह 24 मई को चलकर 25 को घर पंहुचा और कसया में जाकर स्क्री¨नग कराया। 28 मई को सपहां में जांच के लिए नमूना लिया गया था। बीडीओ देसही देवरिया ओमप्रकाश और प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ओपी ¨सह ने बताया कि उसके संपर्क में आए परिजनों सहित अन्य लोगों की जांच देवरिया कराई जाएगी। कसया: तहसील क्षेत्र के गांव बजरकेरिया खुर्द में पाजिटिव मिले 36 वर्षीय युवक को उसके घर से इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल ले गई। वह मुंबई में पत्नी के साथ रहता था। एक सप्ताह पूर्व ट्रेन से आया। सपहा क्वारंटाइन केंद्र से जांच के लिए नमूना भेजा गया था। गांव पहुंचे एसडीएम देश दीपक सिंह व सीओ नितेश प्रसाद ¨सह मौके पर गांव को सील कराते हुए अगली कार्रवाई कर रहे हैं। खड्डा: हनुमान गंज थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर को भी सील कर दिया गया है। संक्रमित 26 वर्षी युवक गुजरात से 24 मई को गांव आया था। खांसी व बुखार की शिकायत होने पर खड्डा के सीएचसी तुर्कहा पर इलाज के लिए गया तो उसे जांच के लिए सेवरही भेज दिया गया। वहां से नमूना लेने के बाद घर भेज दिया गया। इसके बाद वह अपने ससुराल नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव बनपार पिपरा चला गया था। पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। संक्रमित युवक किन लोगों के संपर्क में रहा है। प्रशासन लोगों की पहचान व तलाश में जुटे हैं। लगभग एक दर्जन लोगों की पहचान की जा चुकी है। आइसोलेट करने के साथ इन लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा। एसडीएम कोमल यादव व तहसीलदार एसके राय के साथ राजस्व टीम गांव में साफ सफाई व फॉ¨गग कराने में जुटे हैं। गोड़रिया: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपट्टी में कोरोना पाजिटिव मिले 30 वर्षीय युवक 24 मई को वह मुंबई से श्रमिक एक्सप्रेस से गोरखपुर, वहां से बस से पडरौना और फिर पडरौना से अपने भाई की बाइक से अपने गांव आकर घर में रहने लगा। अब उसके संपर्क में आए कुल 29 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। गांव में प्रवेश मार्ग को सील कर दिया गया है। मौके पर उप जिलाधिकारी तमकुहीराज एआर फारूकी के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। डीएम भूपेंद्र एस चौधरी व एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि हाट स्पॉट बनाए सभी गांवों को सील कराते तीन किमी की परिधि में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। अब केवल आवश्यक सेवाएं ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी