गोरखपुर में खत्‍म होने की कगार पर कोरोना संक्रमण, पूरे ज‍िले में अब मात्र 97 सक्रिय मरीज Gorakhpur News

Coronavirus In Gorakhpur बीते 24 घंटे में गोरखपुर में मात्र छह संक्रमित मिले और 24 लोगों ने कोरोना को मात दी। गोरखपुर में अब तक 59254 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 58316 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:05 PM (IST)
गोरखपुर में खत्‍म होने की कगार पर कोरोना संक्रमण, पूरे ज‍िले में अब मात्र 97 सक्रिय मरीज Gorakhpur News
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण खत्‍म होने की कगार पर है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। 10 हजार से ऊपर पहुंच चुकी सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 97 पर आ गई है। 24 घंटे में बुधवार को मात्र छह संक्रमित मिले और 24 लोगों ने कोरोना को मात दी। लगतार तीसरे दिन कोई मौत नहीं हुई है।

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59254 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 58316 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 841 की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से बचाव की अपील की है। कहा है कि बचाव व सतर्कता के चलते ही हम कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। इसका पालन सदैव करते हैं, इससे अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव होगा।

सबसे पहले कोरोना मुक्त हुए हांसूपुर वार्ड को मिलेंगे एक लाख

नगर निगम में सबसे पहले कोरोना मुक्त हुए वार्ड नंबर 59 हांसूपुर के पार्षद को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इन रुपयों से पार्षद विकास कार्य करा सकेंगे। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन ने रात्रिकालीन नाला सफाई में तेजी ले आ दी है। बुधवार को बर्फखाना से बांध तक नाला की सफाई कराई गई। नाले पर अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी जमा कराया गया।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सुबह डीएम आवास के सामने नाला सफाई का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने नालों से निकाली गई सिल्ट तत्काल हटाने के निर्देश दिए। झरना टोला, मोहद्दीपुर, इलाहीबाग बांध, घसियारी मोहल्ला, हाइडिल तिराहा से राप्तीनगर चौक, शिवनगर लोहिया नगर, राप्तीनगर नगर, इलाहीबाग रेग्युलेटर, झोपड़ पट्टी कामरेड नगर, रसूलपुर, माधोपुर आदि स्थानों पर नालों की सफाई कराई गई।

नगर आयुक्त ने मंगलवार रात कार्मल रोड पर हुई नाला सफाई का बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, इलाके के सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

दीवानी कचहरी को कराया गया सैनिटाइज

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि बुधवार को दीवानी कचहरी, महुई सुघरपुर, बेतियाहाता, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक, इस्माइलपुर, नरसिंहपुर, कमिश्नर आवास, डीएम आवास, एसएसपी आवास, गोरखनाथ मंदिर परिसर, गोरखनाथ चिकित्सालय, गोलघर आदि इलाकों को सैनिटाइज कराया गया।

chat bot
आपका साथी