कोरोना से आठ की मौत, 111 मिले नए पाजिटिव

कोरोना से लगातार हो रही मौत से हड़कंप सक्रिय मरीजों की संख्या 846 अब तक 5450 हो चुके हैं स्वस्थ संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 6445

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:15 PM (IST)
कोरोना से आठ की मौत, 111 मिले नए पाजिटिव
कोरोना से आठ की मौत, 111 मिले नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती: जिले में रविवार को भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। जारी हुई रिपोर्ट में 111 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना से पांच महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया है।

लगातार मिल रहे संक्रमितों के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है। वहीं दूसरी तरफ 46 लोग इलाज के बाद कोरोना से ठीक हुए। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 846 पहुंच गई है। इसमें 514 सक्रिय मरीज बस्ती जिले के हैं। एसीएमओ डा.फखरेयार हुसैन ने बताया कि रविवार को 2715 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई,जिसमें 2604 निगेटिव जबकि 111 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6445 पहुंच गई है। एसीएमओ ने बताया कि 5495 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 5576 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों की सहमति पर उन्हें होम आइसोलेट में रखा गया है। जो संक्रमित मिले हैं वह शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 105 है। मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. जीएम शुक्ल ने बताया कि रविवार को जिन आठ लोगों की मौत हुई है उसमें आशा 60 साल उस्का बाजार सिद्धार्थनगर, अरुण पांडेय 36 साल मालवीय रोड कोतवाली बस्ती, प्रभावती 60 साल हर्रैया बस्ती, अनीता पांडेय 50 एसके नगर पौली धनघटना, राज कुमारी 65 बेलघाट पैकोलिया बस्ती, लखराजी 65 साल सियरापार कोतवाली बस्ती, बबलू जायसवाल 48 गौरी बाजार देवरिया और जिला अस्पताल से रेफर हुई एक महिला की मौत ओपेक चिकित्सालय कैली में ले जाते समय हो गई है। सीएमएस ने बताया कि शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं एसीएमओ डा. फखरेयार ने बताया कि अब तक कोरोना जांच के लिए चार लाख पांच हजार 716 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें चार लाख 140 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें तीन लाख 93 हजार 695 निगेटिव मिले हैं। रविवार को कोरोना जांच के लिए 2894 सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण से बचने को बचाव करें। मास्क लगाते रहे और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी