गोरखपुर में जन औषधि केंद्रों से कोरोना की दवाएं खत्म, आर्डर के बाद भी अभी तक नहीं आईं Gorakhpur News

कोरोना की दूसरी लहर जब शुरू हुई तो उस समय जो दवाएं उपलब्ध थीं। दो-चार दिन में बिक गईं। इसके तत्काल बाद जन औषधि केंद्र संचालकों ने आर्डर भेज दिए थे लेकिन आज तक दवाएं उपलब्ध नहीं हो पाईं हैं।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:47 PM (IST)
गोरखपुर में जन औषधि केंद्रों से कोरोना की दवाएं खत्म, आर्डर के बाद भी अभी तक नहीं आईं Gorakhpur News
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। जन औषधि केंद्रों से कोरोना की दवाएं खत्म हो गई हैं। दिल्ली व आजमगढ़ के वेयर हाउस में भी दवाएं नहीं है। इसलिए इन केंद्रों को दवाएं मिल नहीं पा रही हैँ। इन केंद्रों पर 50 से 90 फीसद तक सस्ती दवाएं मिलती हैं। ऐसे में गरीबों के इलाज के सामने संकट खड़ा हो गया है।

दूसरी लहर शुरू होते ही बिक गईं दवाएं

कोरोना की दूसरी लहर जब शुरू हुई तो उस समय जो दवाएं उपलब्ध थीं। दो-चार दिन में बिक गईं। इसके तत्काल बाद जन औषधि केंद्र संचालकों ने आर्डर भेज दिए थे लेकिन आज तक दवाएं उपलब्ध नहीं हो पाईं हैं। स्थिति यह है कि इन केंद्रों पर पैरासिटामाल तक नहीं बचा है। ग्राहक निराश होकर लौट रहे हैं। जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र संचालक वसीउल्लाह ने बताया कि पांच अप्रैल के बाद से ही दवाएं खत्म हो चुकी हैं। उसके पहले ही आर्डर भेजे गए थे। लेकिन आजमगढ़ वेयर हाउस में भी दवाएं नहीं हैं, इसलिए आ नहीं पा रही हैँ। कूड़ाघाट के जन औषधि केंद्र संचालक हिमांशु ने बताया कि अप्रैल की शुरुआत में ही दिल्ली के मुख्य वेयर हाउस में आर्डर लगाया था लेकिन वहां भी दवाएं खत्म हैं। इसलिए अभी तक आ नहीं पाई हैं।

खत्म हुईं ये दवाएं

एजिथ्रोमाइसिन- यह दवा जन औषधि केंद्रों पर 42 रुपये की मिलती है। बाजार में इसकी कीमत लगभग 70 रुपये है।

डाक्सीसाइक्लिन- केंद्रों पर यह दवा 12 रुपये पत्ता है। बाजार में 70 से 80 रुपये के बीच मिलती है।

आइवरमेक्टिन- केंद्रों पर इस दवा का दाम 21 रुपये पत्ता है। मेडिकल स्टोरों पर यह 330 रुपये में मिलती है।

पैरासिटामाल 650 एमजी- केंद्रों पर 12 रुपये, बाजार में 30 रुपये में 15 गोली।

मोंटेयर एलसी- केंद्रों पर 18 रुपये, बाजार में 150 रुपये से अधिक में।

विटामिन सी- केंद्रों पर 15 रुपये, बाजार में 30 रुपये से अधिक में।

जिंक- केंद्रों पर आठ रुपये, बाजार में 30 रुपये।

विटामिन डी 3- केंद्रों पर नौ रुपये, बाजार में 35 रुपये।

chat bot
आपका साथी