जिले में मिले कोरोना के 69 नए पाजिटिव

संक्रमितों की संख्या 5715 सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 282 5334 लोग हो चुके स्वस्थ कोरोना से 99 लोगों की हो चुकी मौत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:33 AM (IST)
जिले में मिले कोरोना के 69 नए पाजिटिव
जिले में मिले कोरोना के 69 नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिले में एक साथ 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतने बड़े पैमाने पर संक्रमितों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है। 15 लोग कोरोना से ठीक हुए। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

शनिवार को 3011 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई। 2942 निगेटिव जबकि 69 पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5715 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 282 पहुंच गई है। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि 5334 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 3012 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों की सहमति पर होम आइसोलेट में रखा गया है। जो संक्रमित मिले हैं वह शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के हैं। कोरोना वायरस के चलते 99 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना जांच के लिए तीन लाख 84 हजार 412 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें तीन लाख 82 हजार 508 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें तीन लाख 76 हजार 793 निगेटिव मिले हैं। शनिवार को शहर समेत गांवों में विभिन्न स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना जांच के लिए 2737 सैंपल लिए। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों में डर व्याप्त हो गया है। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग मास्क लगाना शुरू कर दें। बाहर निकलते समय बचाव करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। एक-दूसरे से मिलते समय दूरी का ध्यान रखें। जागरूकता से ही कोरोना से छुटकारा पा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी