Coronavirus in Gorakhpur: यह सलाह भी मानें, कोरोना से जीत होगी आसान Gorakhpur News

वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. प्रभाकर राय का कहना है कि बुखार और सिर में दर्द शुरू होते ही होम्योपैथ की दवाएं लेना शुरू कर दें तो बीमारी आगे नहीं बढ़ पाती है। बेलाडोना 200 मिलीग्राम के सेवन से ज्यादा फायदा होता है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:53 PM (IST)
Coronavirus in Gorakhpur: यह सलाह भी मानें, कोरोना से जीत होगी आसान Gorakhpur News
ये है सूखे मेवे का फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। आदमी यदि डाक्‍टरों और विशेषज्ञों की सलाह मानना शुरू कर दे तो कोरोना जैसी महामारी फटकने भी नहीं पाएगी। खाद्य पदार्थों में बादाम गुणकारी है जिसका कोई जवाब नहीं है। बादाम में विटामिन ई के साथ वसा भी मिलती है। यह वसा शरीर के लिए फायदेमंद होती है। जुकाम से बचाव के लिए शरीर में विटामिन ई का होना बहुत जरूरी होता है। यही वजह है कि डाक्टर बादाम खाने की सलाह देते हैं। रात में पानी में कम से कम पांच बादाम भिगोएं, सुबह बादाम का छिलका उतारकर इसका सेवन करें। आराम से चबाकर खाएं।

बुखार और सिर दर्द शुरू होते ही लें होम्‍योपैथिक दवाएं

वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. प्रभाकर राय का कहना है कि बुखार और सिर में दर्द शुरू होते ही होम्योपैथ की दवाएं लेना शुरू कर दें तो बीमारी आगे नहीं बढ़ पाती है। बेलाडोना 200 मिलीग्राम के सेवन से ज्यादा फायदा होता है। इसके अलावा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एलबम 30 मिलीग्राम का सेवन करें। खुद को भीड़ से दूर रखें, सुबह-शाम गुनगुने पानी से गलाला करें। मास्क लगाना सबसे बड़ा बचाव है। इसे सभी को लगाना चाहिए।

इसका भी सेवन जरूरी

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस सोनबरसा बालापार के अधीक्षक डा. एसएन सिंह का कहना है कि कोरोना शरीर को ज्यादा संक्रमित न करें इसके लिए शुरुआती दौर में ही लोग मास्क, गरम पानी, आयुष काढा़ का सेवन करें। गोल मिर्च, तुलसी, दालचीनी का काढा़ बनाकर सेवन करें। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। कोरोना का लक्षण मिलने पर आयुष काढा़, महासुदर्शन व धनबधी का शुरुआती दौर में सेवन संक्रमित व्यक्ति करता है तो निश्चित ही कोरोना पर विजय पा सकता है। मास्क जरूर लगाएं, भीड़भाड़ से बचें व हाथ को धोते रहें, इससे कोरोना से बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी