कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा-यूपी के विकास का दावा खोखला orakhpur News

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। सरकार लाठी के बल पर जनाक्रोश को शांत करने और फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने तक ही सीमित है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:00 AM (IST)
कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा-यूपी के विकास का दावा खोखला orakhpur News
कार्यक्रम को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लूूू,जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। सरकार के दावे के विपरीत प्रदेश में भय, भूख, बीमारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है। विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और हर वर्ग के लोग परेशान है। सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। सरकार लाठी के बल पर जनाक्रोश को शांत करने और फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने तक ही सीमित है।

यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कही। वह सहजनवां ब्लाक के बरौली तथा पाली ब्लाक के सहरी में सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय  सिंह ,महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र, जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, डा. पीएन भट्ट, श्रवण कुमार पांडेय, संजीव ङ्क्षसह सोनू, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष ने जंगल कौडिय़ा में भी सभा को संबोधित किया। त्रिभुवन मिश्रा, अमरेंद्र मल्ल, निर्मला पासवान, डा.अनिल तिवारी, मो.इरफान, दामोदर द्विवेदी, संजय चौबे, प्रेमलता चतुर्वेदी व स्नेहलता आदि मौजूद रहे। देर रात भटहट क्षेत्र के लंगड़ी गुलहरिया बाजार में लल्लू ने जनसभा को संबोधित किया। महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरजीत यादव, रोहन पांडेय, प्रणव उपाध्याय, डा. अमरनाथ सिंह , प्रवीण तिवारी, अमरनाथ सिंह, वकील अहमद, रामजतन राय, दिलदार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने जेडी को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश पर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जेडी को सौंपा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष व पूर्व सदस्य विधान परिषद चेतन नारायण सिंह भी मौजूद रहे। ज्ञापन के जरिए संघ ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 को वापस लेने, नई पेंशन योजना के अभिदाता अंश एवं तत्संबंधी ब्याज का अद्यतन भुगतान सुनिश्चित करने तथा माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों कर्मचारियों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेशीय मंत्री राम मोहन शाही, नरेंद्र सिंह, मंडलीय अध्यक्ष ज्योतिष पांडेय, मंडलीय मंत्री रणजीत सिंह, बलवंत सिंह, जनार्दन प्रसाद मिश्र, विनोद कुमार राय, राजेश चंद्र चौधरी, राजेश राय आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी