गोरखपुर में अधिक शुल्‍क लेने वाले प्राइवेट कोविड अस्‍पतालों की शिकायत यहां करें, तुरंत होगी कार्रवाई

लोगों की सुविधा के लिए जांच टीम ने 10 वाट्सएप नंबर जारी किए हैं और इन्हीं नंबरों पर शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त एक ईमेल आइडी भी सार्वजनिक की गई है। जांच कमेटी के अध्यक्ष अपर आयुक्त का कहना है कि अभी तक एक भी शिकायत नहीं मिली।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:29 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:09 PM (IST)
गोरखपुर में अधिक शुल्‍क लेने वाले प्राइवेट कोविड अस्‍पतालों की शिकायत यहां करें, तुरंत होगी कार्रवाई
शिकायत करने के संबंध में वाट्सएप का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। निजी कोविड अस्पताल में इलाज के नाम पर शासन की ओर से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने की बातें आए दिन इंटरनेट मीडिया पर साझा की जाती हैं। पर, इन शिकायतों की जांच के लिए गठित कमेटी के सामने अभी तक किसी भी पीडि़त ने अपनी शिकायत नहीं पहुंचाई है। इस कमेटी के पास वाट्सएप नंबर या ईमेल के जरिए भी शिकायत की जा सकती है लेकिन प्रशासन का दावा है कि अब तक कोई शिकायत ही नहीं मिली। शासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक शुल्क लेने वाले कोविड अस्पतालों एवं निजी पैथोलाजी की जांच के लिए मंडलायुक्त ने एक कमेटी गठित की है। अपर आयुक्त न्यायिक रतिभान इस कमेटी के अध्यक्ष हैं।

जारी हुआ है वाट्सएप नंबर एवं ई-मेल

लोगों की सुविधा के लिए जांच टीम ने 10 वाट्सएप नंबर जारी किए हैं और इन्हीं नंबरों पर शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त एक ईमेल आइडी भी सार्वजनिक की गई है। जांच कमेटी के अध्यक्ष अपर आयुक्त का कहना है कि 28 अप्रैल को कमेटी गठित हुई थी लेकिन अभी तक एक भी शिकायत नहीं मिली। लोगों को इन शिकायत नंबरों की जानकारी हो सके, इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा कराए गए हैं। विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों पर भी इसे साझा किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट, मंडलायुक्त कार्यालय, नगर निगम, रेलवे स्टेशन, छात्र संघ चौराहा, गोलघर, शास्त्री चौक आदि स्थानों पर चस्पा किए गए पोस्टर पर सभी नंबर व ई मेल आइडी अंकित हैं। मरीजों के स्वजन से उन्होंने अपील की है कि पैसे के नाम पर किसी का उत्पीडऩ हो रहा है, उससे तय दर से अधिक वसूली की जा रही है तो इसकी शिकायत करें। शिकायत मिलने पर अस्पताल या पैथोलाजी प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इन नंबरों पर वाट्सएप से कर सकते हैं शिकायत

यदि किसी मरीज के स्वजन से शासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक फीस ली जाती है तो वह जांच टीम के अध्यक्ष के वाट्सएप नंबर 9648305681 या  9415177622, 9451414177, 9532552548,  9198981550, 9415221527, 9450883415, 9454654721, 9452255525 एवं 7800178517 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही ईमेल आईडी  पर भी शिकायत की जा सकती है। 

chat bot
आपका साथी