घर में बिजली नहीं पर बिल आ रहा कमिश्नर साहब

संतकबीर नगर कमिश्नर साहब हमारे घर में अब तक बिजली नहीं पहुंची है लेकिन बिल भेजा जा रहा है। ये बातें बेलबनवां निवासी संगीता मालती व शांति ने संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त को बतार्ई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:25 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:25 AM (IST)
घर में बिजली नहीं पर बिल आ रहा कमिश्नर साहब
घर में बिजली नहीं पर बिल आ रहा कमिश्नर साहब

संतकबीर नगर: कमिश्नर साहब हमारे घर में अब तक बिजली नहीं पहुंची है लेकिन बिल भेजा जा रहा है। ये बातें बेलबनवां निवासी संगीता, मालती व शांति ने संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त को बतार्ई। महिलाओं की फरियाद सुनकर मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर चौंक गए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को तलब कर फटकार लगाई।

मंडलायुक्त की फटकार के बाद उपखंड अधिकारी मेंहदावल ने शिकायतकर्ताओं के बिल को ठीक कराया।

मेंहदावल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग 12 बजे कमिश्नर अनिल कुमार सागर व आइजी अनिल कुमार राय पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने फरियाद सुनी। दिव्यांग राजकुमार निवासी मेंहदावल ने गुम राशनकार्ड की दूसरी प्रति बनवाने की मांग की। मंडलायुक्त ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को तत्काल राशन कार्ड की दूसरी प्रति जारी करने का निर्देश दिया। मौके पर ही दिव्यांग को राशन कार्ड की दूसरी प्रति मिल गई। इस दौरान एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ल, प्रदीप कुमार सिंह, विनय कुमार पाठक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

----

यहां इतने मामले आए

मेंहदावल में 59 मामले आए जिसमें मौके पर 11 मामलों का निस्तारण हुआ। धनघटा में डीएम दिव्या मित्तल व एसपी डा. कौस्तुभ ने सुनवाई की। यहां 100 में सात मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। इसी क्रम में सीडीओ के नेतृत्व में खलीलाबाद में सुनवाई हुई, जहां 53 के सापेक्ष 17 का निस्तारण हो सका। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

----

हाईलाइटर

मंडलायुक्त की फटकार पर एसडीओ विद्युत ने तत्काल ठीक कराया बिल

जनपद की तीन तहसीलों में आए 212 मामले, 35 का कराया गया निस्तारण

अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित

chat bot
आपका साथी