सीएम योगी ने किया 87 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

सीएम योगी आदित्‍य नाथ दो दिवसीय गोरखपुर प्रवास के दौरान कई योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्‍यास किया। वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:01 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:13 PM (IST)
सीएम योगी ने किया 87 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
सीएम योगी ने किया 87 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर, (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्‍होंने यहां 87 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। दिन भर के कार्यक्रमों के बाद वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री 12.45 बजे गोरखनाथ मंदिर से प्रस्थान कर एक बजे से चार बजे तक बीआरडी मेडिकल कालेज हाल में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लांचिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4.15 बजे पुन: गोरखनाथ मंदिर आकर 4.35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

- आसरा योजना मिलेनियम सिटी--8.83 करोड़

- अग्निशमन केंद्र गोलघर के आवासीय भवन--4.10 करोड़

- आसरा योजना बड़हलगंज--3.97 करोड़

- आसरा योजना सहजनवां--2.66 करोड़

- एमएमएमयूटी में विश्वेश्वरैया भवन का जीर्णोद्धार --2.36 करोड़

- एमएमएमयूटी में टैगोर भवन का जीर्णोद्धार -2.36 करोड़

- एमएमएमयूटी में रमन भवन का जीर्णोद्धार -2.36 करोड़

- एमएमएमयूटी में रमन भवन छात्रावास -4.86 करोड़

- एमएमएमयूटी में सुभाष भवन छात्रावास -4.83 करोड़

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

- आरटीओ कार्यालय गीडा-5.73 करोड़

- आइटीआइ चरगांवा का नवीनीकरण 4.99 करोड़

- ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र चरगांवा-4.89 करोड़

- आश्रय योजना गोरखनाथ 127 बेड-3.53 करोड़

- आश्रय योजना गोरखनाथ 39 बेड-1.69 करोड़

- मुक्ताकाशी मंच का नवीनीकरण 3.89 करोड़

- एटीएस पतरा गोला ट्रांजिट हास्टल-2.82

- स्पोर्ट्स कालेज में डायनिंग हाल- 1.55 करोड़

- स्पोर्ट्स कालेज में मल्टीजिम हाल- 57 लाख

chat bot
आपका साथी