'राजधानी' के लिए रेल मंत्री से बात करेंगे सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

विश्व के सबसे बड़े प्लेटफार्म वाले शहर गोरखपुर से राजधानी ट्रेन के गुजरने के लिए प्रयास का सिलसिला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। जागरण से बातचीत में मुख्यमंत्री ने इसे लेकर रेल मंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:02 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:45 PM (IST)
'राजधानी' के लिए रेल मंत्री से बात करेंगे सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय और विश्व के सबसे बड़े प्लेटफार्म वाले शहर गोरखपुर से राजधानी ट्रेन के गुजरने के लिए प्रयास का सिलसिला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। जागरण से बातचीत में मुख्यमंत्री ने इसे लेकर रेल मंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह पहले भी प्रयास कर चुके हैं। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वह रेलमंत्री से एक बार फिर चर्चा करेंगे। उनकी पूरी कोशिश होगी कि राजधानी ट्रेन गोरखपुर से होकर भी गुजरे।

इन्‍होंने भी की है राजधानी की मांग

इससे पहले राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद भी रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर गोरखपुर के लिए राजधानी ट्रेन की मांग कर चुके हैं। सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान और पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने इसे लेकर रेलमंत्री को पत्र लिखा है। गोरखपुर के सभी विधायक इसे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से मिलने की तैयारी में हैं। इसके अलावा अन्‍य राजनीत‍िक दलों के पदाध‍िकारी, रेल संगठनों के पदाध‍िकारी, गोरखपुर के उद्योगपत‍ि और व्‍यापारी भी गोरखपुर से राजधानी चलाने की मांग कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लेकर लखनऊ गए कैफुलवरा

राज्य उर्दू अकादमी के नव नियुक्त अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने के लिए लखनऊ रवाना हो गए। वह मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें नए उत्तरदायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। कहा कि उर्दू साहित्य और भाषा की समृद्धि की दिशा में काम करने के लिए योजना बनाएं और उसपर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। सभी को साथ लेकर चलें और कोई भी समस्या हो तो जरूर बताएं।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कैफुलवरा का वहां पहले से मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से परिचय भी कराया। कैफुलवरा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके इस निर्णय से पूरे समाज में हर्ष की लहर है। इसे लेकर उन्हें प्रदेशभर से बधाई मिल रही है। इस दौरान चौधरी जैद, चौधरी रजीउद्दीन, चौधरी उम्मेद, चौधरी अनस, चौधरी मोइनुद्दीन, चौधरी बेलाल व डा. मनी सारस्वत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी