LokSabha Elections 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज, राजनाथ सिंह कल आएंगे गोरखपुर

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ शुक्रवार और गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को गोरखपुर आएंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 05:02 PM (IST)
LokSabha Elections 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज, राजनाथ सिंह कल आएंगे गोरखपुर
LokSabha Elections 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज, राजनाथ सिंह कल आएंगे गोरखपुर

गोरखपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ शुक्रवार और गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को गोरखपुर आएंगे। सीएम भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तो राजनाथ सिंह संतकबीर नगर से भाजपा प्रत्‍याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में गोरखपुर जनपद के खजनी में जनसभा करेंगे।

कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे योगी

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दो दिन तक गोरखपुर में भाजपा पदाधिकारियों को सहेजने के बाद गुरुवार को वापस गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं में जोश भरने के लिए शुक्रवार को फिर शहर में होंगे। इस बार वह छात्र राजनीति से जुड़े युवा नेताओं और भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव में उनकी जिम्मेदारी बताएंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद देवरिया और कुशीनगर का दौरा करते हुए शाम पांच बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां वह सिविल लाइंस स्थित वैष्णवी लॉन में आयोजित छात्र नेताओं और पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम सात बजे मंदिर पहुंचेंगे। शनिवार को सुबह 10 बजे के बाद वह गोरखपुर से रवाना हो जाएंगे। हालांकि शनिवार का अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

खजनी में सभा करेंगे राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन निषाद के पक्ष में गोरखपुर जनपद के खजनी में शनिवार को जनसभा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री निजी हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। जनसभा करने के बाद बस्ती जनपद के हर्रैया के लिए रवाना हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी