सीएम योगी आदित्‍यना‍थ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, कल कुशीनगर जाएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को शाम गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर में अपने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवास में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी आराधना की।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 12:05 AM (IST)
सीएम योगी आदित्‍यना‍थ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, कल कुशीनगर जाएंगे
सीएम योगी आदित्‍यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। - फाइल फोटो

गेारखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को शाम सवा तीन बजे गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर में अपने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवास में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी आराधना की। वह अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल भी गए और उनका आशीर्वाद लिया।  मुख्यमंत्री बुधवार 27 जनवरी को शाम चार बजे एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आनलाइन धनराशि ट्रांसफर करेंगे। गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के 3.42 लाख लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 

मोरारी बापू की कथा भी सुनेंगे

इसी दिन सुबह मुख्यमंत्री कुशीनगर में आयोजित मोरारी बापू के रामकथा में शामिल होने भी जा सकते हैं। एनेक्सी भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, राजय मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। यहीं से मुख्यमंत्री प्रदेश के पांच जिलों के लाभार्थियों से आनलाइन संवाद भी करेंगे।

गोरखपुर के 2200 लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी धनराशि

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत गोरखपुर जिले के 2200 लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंचेगी। 1600 अभ्यर्थियों के खाते में अंतिम किस्त के रूप में आठ करोड़, 600 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में नौ करोड़ रुपये मिलेंगे। इस योजना में कुल 2.50 लाख रुपये मिलते हैं। जिसमें से पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त के रूप में 1.50 लाख जबकि तीसरी व आखिरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम में पहली व दूसरी किस्त पाने वाले 150 लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। मुख्यमंत्री के हाथों इन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी