सीएम ने हेलीकाप्‍टर से देखा जलभाराव तो 24 घंटे में क्‍लीन हुआ पूरा इलाका, लोग बोले- थैंक्यू सीएम साहब

CM Yogi Adityanath In Gorakhpur गोरखपुर में सोमवार सुबह से शाम तक जलनिकासी सफाई के साथ ही सड़क को गड्ढा मुक्त करने का बड़ा अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री ने रविवार शाम हेलीकाप्टर से एमपी पालिटेक्निक जाते समय इलाके में जलभराव देख नगर आयुक्त को सफाई कराने के निर्देश दिए थे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 03:30 PM (IST)
सीएम ने हेलीकाप्‍टर से देखा जलभाराव तो 24 घंटे में क्‍लीन हुआ पूरा इलाका, लोग बोले- थैंक्यू सीएम साहब
गोरखपुर में जनता की समस्‍याएं सुनते सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। राजेंद्र नगर पूर्वी पालिटेक्निक के बगल में सोमवार सुबह से शाम तक जलनिकासी, सफाई के साथ ही सड़क को गड्ढा मुक्त करने का बड़ा अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम हेलीकाप्टर से एमपी पालिटेक्निक जाते समय इलाके में जलभराव देख नगर आयुक्त को सफाई कराने के निर्देश दिए थे।

राजेंद्र नगर में सड़क पर इकट्ठा था पानी, हेलीकाप्टर से सीएम ने देखा था

सोमवार सुबह नगर आयुक्त अविनाश सिंह, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी, अखिलेश श्रीवास्तव राजेंद्र नगर पूर्वी पहुंच गए। संगम मैरिज हाल रोड पर काफी जलभराव था। यहां जलनिकासी के कोई इंतजाम न देख नगर आयुक्त ने सक्शन मशीन से मशीन को निकलवाया। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ सफाई कराने के बाद नाली की खोदाई कराई। नाली को मोहद्दीपुर से जंगल कौडिय़ा तक जा रहे फोरलेन के किनारे बने नाले से मिलाया गया।

इसके बाद पानी और तेजी से निकलने लगा। कालोनी में तीन नालियां बनाने का भी प्रस्ताव बनाया जा रहा है। सड़क के गड्ढों पर मलबा डाला गया। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि राजेंद्र नगर पूर्वी में जलभराव दूर करा दिया गया है। जल्द ही इलाके में नाली और अ'छी सड़क होगी।

नागरिक हुए खुश

कालोनी में काफी दिनों से अव्यवस्था थी। जलभराव के कारण सभी परेशान थे। मुख्यमंत्री की नजर पड़ी और चंद घंटों में व्यवस्था सुदृढ़ हो गई। थैंक्यू सीएम साहब। - आरके श्रीवास्तव

राजेंद्र नगर पूर्वी इलाका में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। इलाके की सड़कें भी जर्जर हो गई हैं। इन्हें भी बनवाना होगा। - पीसी श्रीवास्तव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अफसरों ने समस्या का समाधान करा दिया है। बारिश का मौसम बीतने के बाद जलनिकासी के स्थायी इंतजाम होने चाहिए। - केपी अग्रवाल

मुख्यमंत्री लगातार विकास कार्यों में जुटे हुए हैं। नागरिक काफी दिनों से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री की नजर पड़ी तो सब कुछ ठीक हो गया। - सुनीशा श्रीवास्तव

सड़क में बने गड्ढे और जलभराव के कारण इलाके से गुजरने में भी डर लगता था। अब जलभराव दूर हो गया है। सड़क के गड्ढे भी भर दिए गए हैं। - अंकुर गुप्ता।

chat bot
आपका साथी