सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर को दी 316 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

गोरखपुर के विकास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 नवंबर को बड़ी उड़ान दी। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में शाम को 316 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपये की 86 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:12 PM (IST)
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर को दी 316 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
गोरखपुर को 316 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदितयनाथ। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के विकास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 नवंबर को बड़ी उड़ान दी। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में शाम को 316 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपये की 86 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 192 करोड़ रुपये की लागत वाली 32 परियोजनाओं का शिलान्यास व 124 करोड़ 15 लाख 87 हजार रुपये की लागत वाली 54 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। महावीर छपरा-कुसमौल-बांसगांव मार्ग का 31 करोड़ 47 लाख 54 हजार रुपये की लागत से निर्माण हुआ है। इस सड़क के बन जाने से वाराणसी मार्ग से बांसगांव तहसील क्षेत्र तक पहुंचना काफी आसान हो गया है। मुख्यमंत्री ने नार्मल परिसर में आइएएस, पीसीएस कोचिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया। इसके निर्माण पर आठ करोड़ 71 लाख 51 हजार रुपये खर्च हुए हैं।

इनका परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-29) पर मानीराम के ओमकार नगर तिराहे से बालापार-टिकरिया मार्ग पर स्थित रेल समपार संख्या छह पर दो लेन रेल उपरिगामी पुल का निर्माण - 8487.58 लाख

पिपराइच से जगदीशपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य - 2369.10 लाख

क्षेत्रीय जल विश्लेषक प्रयोगशाला नथमलपुर गोरखपुर के विस्तारीकरण का कार्य - 2245.17 लाख

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में स्थित इन्दिरा गल्र्स हास्टल के जीर्णोद्धार का कार्य - 710.36 लाख

बांसगांव के ग्राम सभा भुसवल बुजुर्ग से महाबीर छपरा बांसगांव संपर्क मार्ग नगरी कालिका मंदिर के पास तक सीसी सड़क का नव निर्माण - 322.19 लाख

पिपरौली ब्लाक के ग्राम पंचायत कंदराई में जरलही मार्ग से पासी टोला होते हुए एवं कुनर पासवान के खेत से बरवल माफी संपर्क मार्ग तथा जगजीवन के घर एवं सुरेंद्र प्रसाद के घर से शिव मंदिर कनराई तक पिच निर्माण कार्य - 312 लाख

भटहट बांसस्थान मार्ग पुल से मुक्तिधाम होते हुए प्राचीन काली मंदिर मां स्थान (बामन्त माता मंदिर) तक संपर्क मार्ग पर सीसी सड़क व इंटरलाकिंग कार्य - 303.39 लाख

महानगर के मोहल्ले जंगल सालिकराम सेक्टर नंबर तीन (शिवपुर सहबाजगंज) में दयाशंकर विश्वकर्मा के मकान से गोड़धोइया नाले तक - 286.41 लाख

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर भारत पेट्रोल पंप से मलौनी बांध तक विभिन्न संपर्क मार्ग का निर्माण - 271.67 लाख

विकास खंड कैम्पियरगंज में करमैनी खडख़डिय़ा मार्ग से नकैली, बेलवा, मल्लपुरा, रामकोला गाँव तक पिच रोड का निर्माण कार्य - 271.59

गोरखपुर देवरिया मार्ग से सूबा बाजार गांव तक विभिन्न संपर्क मार्ग का निर्माण - 251.18

ग्राम सभा महुआ बसंतपुर से बरवा बाबू होते हेमछापर मार्ग तक पिच रोड का निर्माण कार्य - 246.11 लाख

विकास खंड पिपराइच में उनौरा बाजार से नीना थापा कन्या इंटर कालेज होते हुए चिलबिलवां तक संपर्क मार्ग का निर्माण - 224.92 लाख

विकास खंड पिपराइच में पिपराइच-सोनबरसा पिच मार्ग के गढ़वा से हरखापुर होते हुए रितीया मिल गेट से रिटीया गांव तक पिच रोड का निर्माण - 223.58 लाख

ग्राम सभा चांदबारी में लालमन कहार के घर से इंटर कालेज से चांदबारी होते हुए नियावातगंज मार्ग से घघसरा मुख्य मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण कार्य - 215.79 लाख

दुलहरा पिच रोड से बौठा संपर्क मार्ग तक संपर्क मार्ग का निर्माण - 213.49 लाख

विकास खंड पिपराइच में बेला चौराहे से नथुआ होते हुए केवटली पिच पक्का मार्ग तक सड़क का निर्माण कार्य - 210 लाख

बैरियाखास और आछीडीह के बीच बने पुल को जोड़ते हुए सड़क पिच का नव निर्माण कार्य - 204.37

सीधेगौर ग्रामसभा के बलथर से गोनहा गांव को जोडऩे वाली सड़क का निर्माण - 171.68 लाख

राजकीय आइटीआइ रेलवे कालोनी गोरखपुर - 169.06 लाख

मदनमोहन मालवीय इन्जीनियरिंग कालेज गोरखपुर में यांन्त्रिक अभियंत्रण विभाग विस्तार निर्माण कार्य - 162.23 लाख

कौड़ीराम-गजपुर मार्ग ग्रामसभा महोपार से चवरिया नौकापुरा पिच मार्ग का नव निर्माण कार्य - 159.11 लाख

विकास खंड पिपरौली के ग्राम पंचायत कंदराई में जरलही मार्ग से परिखन चौरसिया के घर होते हुए शिव मंदिर पिच रोड एवं रामलौट के खेत से काली मंदिर चौरसिया टोला तक नवनिर्माण कार्य - 157.49 लाख

मदनमोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज गोरखपुर में आइटीआरसी / सीए विभाग भवन विस्तार का निर्माण कार्य - 154.28 लाख

राजकीय आइटीआइ चरगांवा गोरखपुर - 144.20 लाख

पिपराइच रोड पर जंगल धूसड़ में स्थित महाराणा प्रताप डिग्री कालेज परिसर के निकट बुढिय़ा माई स्थल का पर्यटन विकास - 121.31 लाख

कम्प्रेन्सिव मेडिकल सर्जिकल एंड एक्सिडेंटल इमरजेंसी यूनिट (ट्रामा सेंटर) जिला चिकित्सालय, गोरखपुर - 119.42 जाख

बांसगांव चौराहे से दुर्गा मंदिर तक पिच रोड, नाली एवं सीसी रोड का नव निर्माण कार्य - 105. 62 लाख

जंगल-रसूलपुर नंबर एक सरकारी ट्यूबवेल से बेलही मोड़ तक संपर्क मार्ग का निर्माण - 103.52

बांसगांव में किसान इंटर कालेज भूपगढ़ से जप्ती पिच मार्ग से टोला फूलपुर होते हुए सकरदेइया केशवापार पिच मार्ग तक पिच मार्ग का नव निर्माण - 93.77 लाख

उरुवा में ढेबरा-हाटा मार्ग से बेलपार संपर्क मार्ग का लेपन कार्य - 93.25 लाख

शक्तिनगर वार्ड में मेडिकल कालेज मुख्य मार्ग से अर्जुन बालानी के आवास होते हुए सुरेंद्र सिंह के आवास तक सड़क निर्माण कार्य - 76.95 लाख

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

राज्य सड़क निधि 5054 के अंतर्गत स्वीकृत महावीर छपरा-कुसमौल बांसगांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - 3147.54 लाख

चौरी चौरा गवनार मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य - 1471.96 लाख

रानीडीहा सिक्टौर होते हुए मिर्जापुर तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य - 1280.71 लाख

आइएएस, पीसीएस कोचिंग सेंटर, नार्मल परिसर का निर्माण - 871.51 लाख

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यशाला गोरखपुर का निर्माण - 804 लाख

बर्डघाट स्थित रामलीला स्थल के सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत रामलीला स्थल पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य - 487.55 लाख

आइटीआइ चरगांवा में स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण कार्य - 385.42 लाख

जिला कारागार गोरखपुर में 30 क्षमता की चार बैरक का निर्माण कार्य - 356.12 लाख

जंगल सिकरी में बान पोखर पिच रोड से शम्भू टोला, रामसूरत टोला होते हुए तिनपुरवा तक संपर्क मार्ग का निर्माण - 128 लाख

राप्तीनगर फेज-चार मुख्य मार्ग से नवल्स एकेडमी होते हुए हरसेवकपुर नंबर दो के सेंट्रल बैंक तक ड्रेनेज एवं मार्ग का निर्माण - 186.67 लाख

नगर निगम गोरखपुर के वार्ड नंबर 50 विकासनगर में यूएस एकेडमी से जालान फैक्ट्री तक सड़क व साइड पटरी निर्माण का कार्य - 176.24 लाख

मोहद्दीपुर गुरुद्वारा के सुंदरीकरण का कार्य - 176.13 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 14 झरना टोला में नीनाथापा पुलिस चौकी से सिंहासनपुर होते हुए राजदेव वर्मा के मकान तक क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत व हाट मिक्स प्लांट से सड़क निर्माण कार्य - 171.65 लाख

धार्मिक स्थल योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास खंड कैम्पियरगंज के अंतर्गत ग्रामसभा माधोपुर में हरैया परसिया पिच मार्ग से जगता माता मंदिर होते हुए बरइपास टोला व पंडित जोतिया पिच तक संपर्क मार्ग का निर्माण - 166.53 लाख

राजकीय उद्यान गोरखपुर का जीर्णोद्धार कार्य - 147 लाख

जवैनिहा- कुडी पिच मार्ग से कुडी गांव तक मार्ग का निर्माण कार्य - 146.46 लाख

रामनगर कडज़हा रायगंज मार्ग के किलोमीटर एक से प्राथमिक पाठशाला बरई टोला होते हुए रामलखना तक संपर्क मार्ग का निर्माण - 128.423 लाख

नवापार पंचायत भवन के कठउर गांव तक पिच रोड का निर्माण - 126.61 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर -33 में दशहरी बाग चौक से नूर मस्जिद जामियानगर मस्जिद और अजय नगर रोड पर काली मंदिर से इमामबाड़ा कब्रिस्तान तक नाली एवं हाट मिक्स प्लांट से सड़क का निर्माण - 122 लाख

पुलिस लाइन में 32 महिलाओं के लिए हास्टल का निर्माण कार्य - 117.18 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 24 में असुरन मुख्य मार्ग से जेल तक हाटमिक्स प्लांट से सड़क एवं आंतरिक गलियों में इंटरलाकिंग सड़क व नाली का निर्माण कार्य - 112.19 लाख

राजकीय उद्यान गोरखपुर का जीर्णोद्वार कार्य - 100 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 19 दबहिया टोला में बनारस रोड से भोला पासवान तक नाली व सड़क निर्माण - 93.36 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 43 में रामजानकी चौराहा से कुआं तक हाटमिक्स प्लांट से सड़क सुधार कार्य - 88.58 लाख

वार्ड नंबर 43 में रामप्रीत तिराहा से स्पोट्र्स कालेज के तरफ हाटमिक्स प्लांट से सड़क सुधार कार्य - 84.41 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 29 में शंकर वस्त्रालय से गोरख यादव, वशिष्ठ मिश्र से गिरीश यादव तक हाटमिक्स प्लांट से सड़क सुधार व नाली का कार्य - 79.95 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 10 राजेंद्रनगर पश्चिमी से वृंदावन गेट से सोनौली मुख्य मार्ग तक हाटमिक्स प्लांट से सड़क सुधार एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य - 72.20 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 11 हुमायूंपुर उत्तरी में गोरखनाथ थाना से जगेसर पासी चौराहा तक हाटमिक्स प्लांट से सड़क निर्माण कार्य - 66.01 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 54 भेडिय़ागढ़ में डा. बीके सिंह के मकान से सुभाष सिंह के मकान तक इंटरलाकिंग सड़क, नाली एवं पटरी इंटरलाकिंग का कार्य - 65.18 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 22 जटेपुर उत्तरी में राशन की दुकान से काली मंदिर होते हुए रेलवे लाइन तक नाली एवं इंटरलाकिंग रोड का निर्माण कार्य - 59.83 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 29 में हड़हवा फाटक से रेलवे लाइन के किनारे बुद्ध मंदिर होते हुए जगन्नाथ प्रसाद तक नाली एवं इंटरलाकिंग रोड का निर्माण कार्य - 57.65 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 49 जाफरा बाजार में घासीकटरा चौराहे से जाफरा बाजार चौराहा एवं पाकड़ पेड़ होते हुए दुर्गा मंदिर तक सड़क सुधार कार्य - 57.18 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 46 दाउदपुर में कबीर मठ से सीताराम चौराहा होते हुए ट्रांसफार्मर तक नाली मरम्मत व सीसी सड़क पटरी व इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य - 55.25 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 58 में प्रकाश साउंड से ट्रांसफार्मर, अयूबी मस्जिद होते हुए बहरामपुर चौराहा तक हाटमिक्स प्लांट से सड़क व नाली मरम्मत कार्य - 53.54 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर चार में चौधरी टोला भरटोलिया एवं पीरू शहीद तक सड़क का निर्माण कार्य - 49.38 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर सात में अन्नपूर्णा चौक से राप्तीनगर चौक तक सड़क सुधार कार्य - 47.65 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 57 में मोहद्दीपुर मुख्य मार्ग से पावर हाउस रोड तक सड़क निर्माण कार्य -47.43 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 69 में टेलीफोन एक्सचेंज आफिस से पिलर्स स्कूल तक सड़क का निर्माण कार्य - 47.23 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर तीन प्रीति विहार में आरपी पांडेय के मकान से जलालू के घर तक सड़क व नाली निर्माण - 45.84 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 52 में घोष कंपनी चौक से नखास चौक तक सड़क सुधार कार्य - 41.79 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 70 शास्त्रीनगर में राहुल लेन होते हुए रविशंकर के घर तक नाली व सड़क निर्माण कार्य - 39.27 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 69 सिविल लाइन में हरिओम नगर तिराहा से वीर बहादुर सिंह की मूर्ति तक सड़क का निर्माण तथा पटरी पर इंटरलाकिंग का निर्माण - 37.07 लाख

नगर पंचायत पिपराइच के वार्ड नंबर पांच व छह में सीसी रोड व इंटरलाकिंग का कार्य - 36.33 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में मैरी गोल्ड हास्पिटल के सामने सड़क व नाली निर्माण कार्य - 31.84 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 55 में अलहदादपुर चौक से पुरुषोत्तम औषधालय तक सड़क निर्माण कार्य - 31.41 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर सात में बुद्धनगर में श्रीपति सिंह के मकान से अनुराधा तिराहा तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ आरसीसी नाली का कार्य - 29.18 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 17 बिछिया में पीएसी गेट से मिश्री लाल के मकान तक सड़क व नाली का निर्माण कार्य - 29.15 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 20 गिरधरगंज में मझौली डोम के मकान से सूर्या स्कूल होते, तेज प्रताप के घर तक नाली व सड़क निर्माण कार्य - 27.88 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 39 धर्मशाला बाजार में सुभाष ट्रैक्टर से धर्मशाला चौराहा तथा भरत मिलाप तिराहे तक सड़क सुधार कार्य - 27.73 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 23 अंधियारी बाग में ओमकार सीमेंट से मस्जिद चौराहे तक सड़क सुधार कार्य - 23.49 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर 47 में नार्मल पुलिस चौकी से घंटाघर तक सड़क व नाली मरम्मत कार्य - 19.97 लाख

वार्ड नंबर 67 शेषपुर में घंटाघर से हाल्सीगंज होते हुए मदरसा चौराहे तक सड़क सुधार कार्य - 16.35 लाख

नगर निगम के वार्ड नंबर नौ में हरिलाल मद्धेशिया के घर से देव मंगल के घर तक सड़क सुधार कार्य - 8.02 लाख

राष्ट्रीय राजमार्ग 29 से बीएनपीसी एकेडमी होते हुए भेलौरा खुर्द संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य - 137.77 लाख

chat bot
आपका साथी