सीएम 30 को रखेंगे गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ की आधारशिला

गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ के भवन की 30 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ आधारशिला रखेंगे। भवन व गेस्ट हाउस निर्माण के लिए पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने 13.84 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:40 AM (IST)
सीएम 30 को रखेंगे गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ की आधारशिला
सीएम 30 को रखेंगे गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ की आधारशिला
गोरखपुर, जेएनएन : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थापित गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ के भवन की 30 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर यूजीसी के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह की विशिष्ट मौजूदगी होगी। चार मंजिला भवन व गेस्ट हाउस निर्माण के लिए पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने 13.84 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। एनएसएस द्वारा योग संगम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें 5000 छात्र एक साथ योगाभ्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं यूजीसी चेयरमैन इस कार्यक्रम में छात्रों से मुखातिब होंगे।

एमपी परिसर में जर्जर हो चुकी दो मंजिला इमारत को ध्वस्त कर उसकी जगह नया शोध भवन बनाया जाएगा। शासन ने निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। कुलपति प्रो. वीके सिंह ने बताया कि शिलान्यास सहित सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित क्रीड़ांगन में होंगे।

chat bot
आपका साथी