सीएम आज देंगे 122 परियोजनाओं की सौगात

खलीलाबाद तहसील के बनकटिया गांव में 219.52 करोड़ की 106 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 06:31 AM (IST)
सीएम आज देंगे 122 परियोजनाओं की सौगात
सीएम आज देंगे 122 परियोजनाओं की सौगात

संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले में 244.94 करोड़ की 122 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। खलीलाबाद तहसील के बनकटिया गांव में 219.52 करोड़ की 106 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जबकि 25.42 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

लोकार्पण व शिलान्यास के लिए सभी परियोजनाओं का विवरण शुक्रवार को शासन के पास भेजा गया है। सीएम इसका लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। हेलीपैड स्थल के पास अपर एसडीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी व तहसीलदार शशांक शेखर राय मौजूद रहेंगे। रुट व्यवस्था की कमान खलीलाबाद के एसडीएम राज नारायण त्रिपाठी संभालेंगे। पुलिस लाइन व नवनिर्मित जिला कारागार के पास चिकित्सा व्यवस्था का इंतजाम सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा व सीएमएस डा. ओपी चतुर्वेदी संभालेंगे। खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच व प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था अभिहित अधिकारी जेपी तिवारी व सीएफएसओ संभालेंगे। इसके अलावा नवनिर्मित जिला कारागार स्थित कार्यक्रम स्थल पर मुख्य द्वार के पास एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह, मंच व उसके आसपास एसडीएम मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी, जेल परिसर के सेफ हाउस पर मेंहदावल के नायब तहसीलदार योगेंद्र कुमार पाण्डेय, मंच के आगे बस्ती जिले के एसडीएम न्यायिक राजेश सिंह, सभा स्थल के पीछे धनघटा के तहसीलदार रत्नेश तिवारी, सभा स्थल पर बस्ती जिले के एसडीएम न्यायिक नीरज प्रसाद पटेल तथा रंगोली, पोषण वितरण व मिशन शक्ति गैलरी में कानून-व्यवस्था की कमान मेंहदावल की तहसीलदार श्रीमती निशा श्रीवास्तव संभालेंगी। डीएम दिव्या मित्तल ने यह जानकारी दी है। एक घंटे रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले में एक घंटे तक रहेंगे। परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सूबे के कई मंत्री, उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। नारियों की सशक्तीकरण के लिए चल रही मिशन शक्ति योजना के तहत बनाई गई गैलरी में हाल ही में सम्मानित हुई महिलाएं रहेंगी। पांच कैदियों की एक-एक कुल पांच बेटियों से सीएम संवाद कर सकते हैं। इसके अलावा पांच से सात योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों से वह संवाद भी कर सकते हैं। पांच दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल वितरित कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री रविवार को सुबह 11 बजे जनपद के पुलिस लाइन के हेलीपैड में हेलिकाप्टर से उतरेंगे। यहां से सीधे वह खलीलाबाद तहसील के बनकटियां गांव स्थित नवनिर्मित जिला कारागार में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा कारागार मंत्री जय कुमार जैकी, धनघटा के विधायक व कृषि, खाद्य, विपणन राज्य मंत्री श्रीराम चौहान, डीजी जेल आनंद कुमार लोगों को संबोधित कर सकते हैं। यहां पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम यहां पर धनघटा थानाक्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी अर्जुन की बेटी रिया, इसी थाना के दुघरा गांव निवासी शिव प्रसाद की बेटी अनुराधा, कोतवाली खलीलाबाद थाना के बयारा गांव निवासी मनोज चौरसिया की बेटी महक, बखिरा थानाक्षेत्र के मंझरिया तिवारी गांव निवासी रमेश चंद्र की बेटी अनन्या तथा धनघटा थानाक्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी कैदी लालजी की बेटी मानिया से बात कर सकते हैं। मिशन शक्ति द्वितीय चरण में कुछ दिन पूर्व सम्मानित हुई महिलाओं तथा पांच-सात योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों से बात कर सकते हैं। पांच दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल दे सकते हैं। एडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बगैर अनुमति व पास के कार्यक्रम स्थल पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए है।

chat bot
आपका साथी