गैस बाटलिंग प्लांट में आधा घंटा रहेंगे सीएम व केंद्रीय मंत्री Gorakhpur News

गीडा में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के गैस बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ 18 सितंबर को होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उदघाटन करेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 08:00 AM (IST)
गैस बाटलिंग प्लांट में आधा घंटा रहेंगे सीएम व केंद्रीय मंत्री Gorakhpur News
गैस बाटलिंग प्लांट में आधा घंटा रहेंगे सीएम व केंद्रीय मंत्री Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गीडा सेक्टर 15 में स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आइओसी) के गैस बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ 18 सितंबर को होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसका उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री बॉटलिंग प्लांट परिसर में आधा घंटा बिताएंगे। गीडा के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) संजीव रंजन व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सरनीत कौर ब्रोका ने तैयारियों का जायजा लिया।

38 एकड़ में बना है बाटलिंग प्‍लांट

करीब 38 एकड़ में बने बॉटलिंग प्लांट के उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परिसर में दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। सीईओ गीडा व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की।  हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए बने रास्ते का भी निरीक्षण किया।

पूजा के बाद होगा शुभारंभ

सीईओ गीडा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व सीएम हेलीपैड से उतर कर कार्यकम स्थल पर पहुंचेंगे तथा पूजा के बाद प्लांट का शुभारंभ करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक कुमार, प्रबंधक कालूराम वर्मा, चौकी प्रभारी पिपरौली संजय सिंह, जेई जय शंकर, आत्मा नंद सिंह, आनंद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।    

chat bot
आपका साथी