सीएम ने दी आरटीपीसीआर लैब व 139 उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात

कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीपीसीआर जांच के लिए लोगों का सैंपल मेडिकल कालेज गोरखपुर व लखनऊ भेजा जाता रहा। कोरोना की दूसरी लहर के त्रासदी के बाद शासन स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की कवायद की। इसी के तहत अगस्त माह में जनपद में 19 लाख रुपये से लैब निर्माण की स्वीकृत दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:26 PM (IST)
सीएम ने दी आरटीपीसीआर लैब व 139 उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात
सीएम ने दी आरटीपीसीआर लैब व 139 उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महराजगंज के बायो सेफ्टी लेवल-टू (बीएसएल-टू) लैब और 139 उप स्वास्थ्य केंद्र का आनलाइन शुभारंभ किया है। अब कोरोना की आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन) जांच के लिए नमूनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर नहीं भेजना पड़ेगा। जिला मुख्यालय पर ही इसकी जांच हो जाएगी।

कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीपीसीआर जांच के लिए लोगों का सैंपल मेडिकल कालेज गोरखपुर व लखनऊ भेजा जाता रहा। कोरोना की दूसरी लहर के त्रासदी के बाद शासन स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की कवायद की। इसी के तहत अगस्त माह में जनपद में 19 लाख रुपये से लैब निर्माण की स्वीकृत दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में निष्प्रयोज्य ब्लड बैंक के भवन का जीर्णोद्धार कर लैब तैयार किया गया। जिले स्तर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सकीय सुविधा को लेकर गंभीर है। इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस लैब में एक बार में 96 नमूनों की जांच हो सकेगी। जिसकी रिपोर्ट तीन घंटे में ही मिल जाएगी। शासन से निर्देश प्राप्त होते ही जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लैब में मशीनों का ड्राई रन हो चुका है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय, सीएचसी अधीक्षक डा. केपी सिंह, फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार सिंह, नान मेडिकल साइंटिस्ट रंभा तिवारी और सोनाली चंद्रा आदि उपस्थित रहीं। जिले में 139 नये उप स्वास्थ्य केंद्रों का होगा संचालन

महराजगंज: जिले के 139 नया उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी शुभारंभ किया गया है। इसमें बृजमनगंज में 10, धानी एक, फरेंदा आठ, घुघली 11, लक्ष्मीपुर 13, सदर 11, मिठौरा 16, नौतनवा 15, निचलौल 17, पनियरा 11, परतावल 15, सिसवा एक उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए किराये का भवन चिन्हित कर संचालन की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी