आज से चलेंगी क्लोन स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें किस प्‍लेटफार्म से जाएगी कौन सी ट्रेन Gorakhpur News

गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली क्षेत्र में जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ट्रेनों के प्लेटफार्म भी निर्धारित कर लिए गए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 02:04 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 01:32 PM (IST)
आज से चलेंगी क्लोन स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें किस प्‍लेटफार्म से जाएगी कौन सी ट्रेन Gorakhpur News
आज से चलेंगी क्लोन स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें किस प्‍लेटफार्म से जाएगी कौन सी ट्रेन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली क्षेत्र में जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ट्रेनों के प्लेटफार्म भी निर्धारित कर लिए गए हैं। प्लेटफार्म नंबर एक से 04653 न्यू जलपाईगुडी- अमृतसर, दो नंबर से 04654 अमृतसर- न्यूजलपाईगुडी, चार नंबर से 02570 नई दिल्ली- दरभंगा और 02574 आनन्दविहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर, पांच नंबर से 02569 दरभंगा- नई दिल्ली और 02564 नई दिल्ली- सहरसा तथा प्लेटफार्म नंबर 6 से 02563 सहरसा- नई दिल्ली और 02573 मुजफ्फरपुर- आनन्दविहार टर्मिनस क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। क्लाेन ट्रेनों में भी सिर्फ आरक्षित कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमित होगी।

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनें

02563 सहरसा- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 21 सितंबर से रोजाना सुबह 5.00 बजे रवाना होगी। बरौनी, छपरा के रास्ते गोरखपुर से दोपहर बाद 3.15 बजे छूटकर ऐशबाग, कानपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

02564 नई दिल्ली- सहरसा क्लोन स्पेशल 22 सितंबर से रोजाना दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी। कानपुर, ऐशबाग होते हुए गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे छूटकर छपरा, बरौनी के रास्ते शाम को 6.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

02569 दरभंगा- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 21 सितंबर से रोजाना सुबह 6.60 बजे रवाना होगी। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा होते हुए गोरखपुर से दोपहर बाद 2.30 बजे छूटकर ऐशबाग, कानुपर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

02570 नई दिल्ली- दरभंगा क्लोन स्पेशल 22 सितंबर से रोजाना दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी। कानपुर, ऐशबाग के रास्ते गोरखपुर से रात 12.55 बजे छूटकर छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

04653 न्यू जलपाईगुडी- अमृतसर क्लोन स्पेशल 25 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे रवाना होगी। कटिहार, समस्तीपुर, छपरा के रास्ते गोरखपुर से रात 8.55 बजे से छूटकर मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन शाम 4.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

04654 अमृतसर- न्यूजलपाईगुडी क्लोन स्पेशल 23 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.400 बजे रवाना होगी। सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर के रास्ते गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 4.05 बजे छूटकर छपरा, समस्तीपुर, कटिहार होते हुए शाम 5.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

02573 मुजफ्फरपुर- आनन्दविहार टर्मिनस क्लोन स्पेशल 27 सितंबर से प्रत्येक रविवार को सुबह 9.40 बजे से रवाना होगी। गोरखपुर से शाम 5.20 बजे से छूटकर लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 4.45 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

02574 आनन्दविहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल 28 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ के रास्ते होकर गोरखपुर से रात 2.05 बजे छूटकर सुबह 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी