सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज में दिसंबर से चलेंगी कक्षाएं, तैयारी तेज

नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम यहां का निरीक्षण कर चुकी है। जो कमियां हैं उसे दूर करने की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद एक बार फिर टीम निरीक्षण करने कभी भी यहां आ सकती है। मेडिकल कालेज के चार संकाय में प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:10 AM (IST)
सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज में दिसंबर से चलेंगी कक्षाएं, तैयारी तेज
सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज में दिसंबर से चलेंगी कक्षाएं, तैयारी तेज

सिद्धार्थनगर : नवनिर्मित मेडिकल कालेज में दिसंबर से क्लास शुरू होगी। मेडिकल कालेज प्रशासन तैयारी में जुट गया है। उसे अब एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की रिपोर्ट का इंतजार है। मेडिकल कालेज में कुल 33 संकाय खोले गए हैं। इसमें 12 स्थायी संकाय हैं। पहला बैच 100 छात्रों का होगा। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही छात्र को कालेज में प्रवेश मिलेगा। प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर व जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों की भर्ती शुरू हो गई हैं। कई डाक्टरों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। जिन्होंने ओपीडी शुरू कर दिया है।

नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम यहां का निरीक्षण कर चुकी है। जो कमियां हैं, उसे दूर करने की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद एक बार फिर टीम निरीक्षण करने कभी भी यहां आ सकती है। मेडिकल कालेज के चार संकाय में प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है। यह एनाटोमी (शारीरिक संरचना), साइकोलाजी (मानसिक रोग), प्रसूति एवं स्त्री रोग व सर्जरी (शल्य चिकित्सा) की शिक्षा देंगे। इसके अलावा 29 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है। जो माइक्रोबायोलाजी, पैथोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, डेनटीस्ट्री (मुख व दंत रोग), रेडियो डाइग्नोसिस, सामुदायिक चिकित्सा, नाक, कान व गली, सामान्य चिकित्सा, फार्माकोलोजी (औषधि विज्ञान), नेत्र रोग, आकस्मिक चिकित्सा, एनेथिसिया (बेहोशी) व आर्थाेपेडिक्स सर्जरी (हड्डी रोग शल्य) संकाय में नियुक्ति हुई। इसके अलावा 15 सीनियर रेजीडेंट व 50 जूनियर रेजीडेंट चिकित्सकों की भी नियुक्ति हुई है।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कालेज में कक्षाएं चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले बैच का इंतजार है। दिसंबर के पहले सप्ताह से कक्षाएं चलने की पूरी उम्मीद है। एनएमसी की रिपोर्ट आने के बाद प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। मेडिकल कालेज के शुभारंभ के लिए भी शासन स्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मांगा जाएगा। नीट परीक्षा से कालेज में छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

chat bot
आपका साथी