नेपाल की पगडंडी से भारत में घुस रहे चीनी

कोरोना संक्रमण के चलते भारत-नेपाल सीमा सील बिना अनुमति प्रवेश नहीं

By Edited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:21 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 07:21 AM (IST)
नेपाल की पगडंडी से भारत में घुस रहे चीनी
नेपाल की पगडंडी से भारत में घुस रहे चीनी

गोरखपुर : भारत और चीन में तनातनी के बीच नेपाल की पगडंडियां चीनी नागरिकों के घुसपैठ का रास्ता बन रही हैं। भारत-नेपाल सीमा होने के कारण चीनी नागरिक नेपाल की पगडंडियों के सहारे भारत मे आ-जा रहे हैं। बीते 11 दिन में चीन के चार नागरिक ऐसा करते हुए पकड़े गए हैं। तीन को चीनी दूतावास और शनिवार को गिरफ्तार चीनी घुसपैठिये को जेल भेज दिया गया है। चारो चीन के उसी हुबेई प्रांत के हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पूरे विश्व में कोरोना का बवंडर उठा है। वहीं, घुसपैठ की कोशिशें देख सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। निगरानी संग सीमा पार कराने वाले एजेंटों की तलाश शुरू हो गई है। सोनौली सीमा पर 13 अगस्त को अवैध रूप से नेपाल जाने की फिराक में लगे हुआंग वी¨पग, हुआंग सेन व सोंगमिग हूबेई को पकड़ा गया। हालांकि कागजात वैध थे, इसलिए 14 अगस्त को उन्हें चीनी दूतावास भेज दिया गया। 22 अगस्त की शाम सोनौली बार्डर के पिलर संख्या 517 के पास नेपाल की पगडंडी से भारत में घुसपैठ करने वाले शेन ली को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी व 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया। दवा कारोबारी बनकर घुसपैठ चारो चीनी नागरिक दवा कारोबारी के रूप में भारत आए थे। पुलिस के मुताबिक हुआंग वी¨पग, हुआंग सेन, सोंगमिग चीनी दवा कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। 22 अगस्त को पकड़ा गया शेन ली भी दवा कारोबारी है। उसका नेपाल का वीजा छह जून को समाप्त हो गया था। उसका भारत का वीजा नौ सितंबर तक वैध है, इसलिए भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। चीनी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पगडंडी भी चौकसी बढ़ाई गई है। सीमा सील होने के कारण किसी को भी आवागमन की अनुमति नहीं है। रोहित ¨सह सजवान, पुलिस अधीक्षक, महराजगंज

chat bot
आपका साथी