कुशीनगर में एएसपी की गाड़ी की चपेट में आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया हाईवे

कुशीनगर जिले में हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करने जा रहे एएसपी की गाड़ी की चपेट में आकर छितौनी कस्बा के पनियहवा मोहल्ला के समीप आठ वर्षीय बालक घायल हो गया। एएसपी एपी सिंह अपनी गाड़ी से उसे तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:30 PM (IST)
कुशीनगर में एएसपी की गाड़ी की चपेट में आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया हाईवे
तुर्कहा सीएचसी में बेसुध पड़ी मृतक प्रिंस की मां काजल। जागरण

गोरखपुर जागरण संवाददाता : कुशीनगर जिले में हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करने जा रहे एएसपी की गाड़ी की चपेट में आकर छितौनी कस्बा के पनियहवा मोहल्ला के समीप आठ वर्षीय बालक घायल हो गया। एएसपी एपी सिंह अपनी गाड़ी से उसे तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करने जा रहे थे एएसपी

एएसपी गुरुवार को सुबह 11 बजे नेबुआ-पनियहवा एनएच 28 बी से होकर हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करने जा रहे थे। उनकी गाड़ी छितौनी कस्बा के पनियहवा मोहल्ला के समीप पहुंची थी, तभी राजेश भारती का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस गाड़ी की चपेट में आ गया। चोट लगने से उसका सिर फट गया था। दुर्घटना देख तुरंत अपनी गाड़ी में घायल बालक को बैठाकर एएसपी सीएचसी पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में पहुंचे पिता राजेश, दादा लल्लन प्रसाद व माता काजल देवी बेसुध हो गए। पनियहवा व महजिदिया मोहल्ला के आक्रोशित ग्रामीणाें ने हाईवे जाम कर दिया।

ग्रामीणों से जाम समाप्त करने की पुलिस ने की अपील

हाईवे जाम की जानकारी होने पर हनुमानगंज व खड्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम समाप्त करने की अपील करने लगी, लेकिन ग्रामीण तैयार नहीं हो रहे थे। एसडीएम अरविंद कुमार, सीओ शिवाजी सिंह जाम स्थल पर पहुंच प्रिंस के दादा पूर्व प्रधान लल्लन प्रसाद से बातचीत कर सहयोग का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसएचओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता, एसएचओ खड्डा आरके यादव, एसएचओ नेबुआ नौरंगिया मिथलेश राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरी

पटहेरवा थाना के लबनिया स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ सोलर फैन, खाद्यान्न चुरा ले गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार गुप्ता ने तहरीर दी। फोरलेन के किनारे स्थित इस विद्यालय पर तीन माह में तीन बार चोरी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी