Today's Major Programs In Gorakhpur: मुख्‍यमंत्री आज करेंगे व‍िभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण, जानिए और क्‍या होगा खास

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शुक्रवार सुबह 11 बजे सर्किट हाउस के निकट ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि की डिजिटल लाइब्रेरी का आनलाइन लोकार्पण एनेक्सी भवन में दोपहर 12 बजे करेंगे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:15 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur: मुख्‍यमंत्री आज करेंगे व‍िभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण, जानिए और क्‍या होगा खास
आज कई योजनाओं का शिलान्‍यास व लोकार्पण करेंगे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शुक्रवार सुबह 11 बजे सर्किट हाउस के निकट ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि की डिजिटल लाइब्रेरी का आनलाइन लोकार्पण एनेक्सी भवन में दोपहर 12 बजे करेंगे। इसके अलावा अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग ले रहे छात्रों से वह एनेक्‍सी भवन में ही संवाद करेंगे।

विकास कार्यों की एनेक्‍सी भवन में समीक्षा करेंगे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

एनेक्सी भवन में ही मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ 12.35 बजे से बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में ली जाएगी जानकारी। सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद। इससे पूर्व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन सुबह सात बजे से आयेजित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्या सुनेंगे।

अन्‍य कार्यक्रम  

गीता वाटिका गीता प्रेस की शाखा का पार्क रोड (मद्रास आप्टिकल के बगल में) पर उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से। इसके अलावा उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में शिक्षक सेवा अधिकरण की प्रति जलाने को लेकर बैठक दोपहर बाद तीन बजे अध्यापक भवन में।

जश्ने ईद मिलाद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का आयोजन

अजमत- ए -  मेराजुन्नबी  व जश्ने ईद मिलाद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कार्यक्रम नमाज के बाद रात आठ बजे तिवारीपुर स्थित मस्जिद खादिम हुसैन के बगल वाले मैदान में होगा। यह कार्यक्रम दरगाह हजरत मुबारक खा शहीद के इमाम मौलाना व कारी मोहम्मद अफजल बरकाती की सदारत में बड़े ही अकीदत के साथ आयोजित किया गया है। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मौलाना शेर मोहम्मद साहब की कार्यक्रम में नूरानी तकरीर होगी। जबकि नाते मुस्तफा गुनगुनाने के लिए शायरे इस्लाम एजाज गोरखपुरी और आबिद रजा नात शरीफ पेश करेंगे तथा प्रोग्राम का संचालन नेमतुल्लाह चिश्ती करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक ने प्रोग्राम में लोगों से शिरकत की अपील की है।

chat bot
आपका साथी